नई गुफा मिली है रानी गुफा यहाँ तक के लिए सड़क की जरूरत है

ग्राम चितापूर (भंडाररासपारा), ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संतुराम जी बता रहे हैं इनके गाँव चितापूर 2 में एक नवीन गुफा मिली है जिसका नाम है रानी गुफा| इस गुफा के बारे में लोगों व सरकार को ज्यादा जानकारी नहीं है| यह गुफा लगभग 50 मीटर तक जाती है और अंदर शिवलिंग भी मौजूद है| यदि इस गुफा तक सड़क बन जाए तो लोगों को जाने आने में आसानी होगी और यह गुफा चर्चित होने के साथ-साथ लोगों को भी आकर्षित करेगा भी करेगा| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर पीड़ित@6301455218, सरपंच@6261508211, सचिव@9479095347, सीईओ@9406166884.

Posted on: Jun 01, 2022. Tags: BASTAR CAVE CG CHITAPUR DARBHA INFORMATION SANTURAMBHANDARRAS

उन्नत खेती श्री विधि से करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रमाण पत्र मिला है

ग्राम पंचायत-चितापूर 2 (भंडाररास ) ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संतुराम जी बता रहे हैं उन्हें सरकार की और से उन्नत खेती श्री विधि से करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रमाण पत्र मिला है| इनका कहना है की इन्हे ये प्रमाण पत्र जैविक कृषि करने के लिए दिया गया है जिसमे इन्होंने सिर्फ गोबर खाद का उपयोग करके इस उन्नत खेती किया है|इन्होंने राशायनिक खाद का उपयोग नहीं करते हैं|अधिक जानकारी के लिए दिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं|
संपर्क नंबर@7067219375.

Posted on: May 22, 2022. Tags: AGRICULTURE BASTAR BHANDARRASH CG DARBHA INFORMATION SANTURAM CHITAPUR 2

गोबर खाद से कोन से फसल उगाते हैं, उनकी जानकारी-

ग्राम पंचायत-छिंदबहार, पदरचेगनी पारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शंकर समर्थ बता रहे हैं की उनके गांव में जैविक खाद का प्रयोग करते हैं, गोबर का खाद बना कर ज्यादतर उपयोग करते हैं| गोबर खाद से धान, कोसरा, माडिया, उडद, कोदो आदि फसल उगाते हैं| ज्यादातर बारिश के समय होता है| उनके गांव में पानी के साधन कम होने के कारण गर्मी के समय नहीं उगा पाते हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6266001073.

Posted on: May 17, 2022. Tags: BASTR CG DARBHA INFORMATION

घर्मी का फसल के लिए प्रयास कर रहे हैं...

ग्राम,पंचायत-नीलिगोंदि बोदिनार, ब्लाक-दरभा,जिला-बस्तर(छत्तीसगढ़) से सुनिल कुमार यादव जी बात कर रहे हैं गाँव में खेती करने का काम शुरू कर रहे हैं घर्मी का फसल के लिए प्रयास कर रहे हैं इनको घर्मी का सीजन वाला सब्जिय उगने को ट्रैनिंग चाहिए सरपंच@8839026096,सचिव@7999968715,कृषि विभाग@9406077238,संपर्क@9770788504.

Posted on: Mar 08, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA INFORMATION

लता मंगेशकर जी के मृत्यु के बारे में बता रहे हैं...

ग्राम पंचायत-डोटमा, ब्लाक-जैजैपुर, जिला-जंजगीर चांपा, (छत्तीसगढ़) से संजीव केवट जी बता रहे हैं गायिका लता मंगेशकर अपनी सुनहरी आवाज से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली प्रसिद्ध कला उनकी, अब नहीं रही हमारे बीच उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

Posted on: Feb 07, 2022. Tags: INFORMATION LATA MANGGESHAKAR

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download