IMPACT: सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने पश्चात् समस्या का समाधान हो गया...
रामराज पटेल, ग्राम-दुम्मा, तहसील-चिरभट्ट, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से बता रहे हैं इन्होंने 6 महीने पहले सीजीनेट पर संदेश रिकार्ड किया था कि पात्रता/खाद्यान पर्ची में नाम नहीं जुड़ा है| नाम नहीं होने से इनके हिस्से का खाद्यान नहीं मिल पा रहा था|सीजीनेट में संदेश रिकार्ड के बाद इनका पात्रता पर्ची मे नाम दर्ज हो गया है| अब इन्हे बिना किस परेशानी के गल्ले से खाद्यान मिल रहा है| इन्होंने सीजी नेट के श्रोताओं को इस कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं| संपर्क नंबर@9601378466.
Posted on: May 15, 2022. Tags: IMPACT MP SIDHI STORY
वक्त का ये परिंदा रुका है कहाँ...गीत
सुकमन सिद्धार, तरिया-जिला रायगढ़ से एक गीत सुन रहे हैं:
वक्त का ये परिंदा रुका है कहाँ,मैं था पागल जो उसको बुलाता रहा-
वक्त का ये परिंदा रुका है कहाँ,मैं था पागल जो उसको बुलाता रहा-
वक्त का ये परिंदा रुका है कहाँ-
चार पैसे कमाने मैं आया शहर ,गाँव मेरा मुझे याद आता रहा-
लौटता था मैं जब काट के दोपहर-
अपने हाथों से खाना खिलाती थी माँ...
Posted on: May 08, 2022. Tags: RAIGARH SONG SUKMAN SIDDAR TARIYA
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का.. . गीत
डोलामन सिद्धार जी सीजी नेट के श्रोताओं को गीत सुना रहे हैं
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का,नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का
सदा ना रहा है सदा ना रहेगा जमाना किसी का, नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का, आएगा बुलावा तो जाना पड़ेगा, सर तुझको आके झुकाना पड़ेगा, सदा ना रहा है सदा ना रहेगा जमाना किसी का, नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का||
Posted on: Mar 23, 2022. Tags: DOLAAMAN SIDAR SONG
जनरल नॉलेज...
सिद्धार्थनगर, उत्तरप्रदेश से अमरेन्द्र जनरल नॉलेज बता रहे हैं, जिससे वे बच्चे जो गाँव में रहते हैं, इंटरनेट की सुवधा से दूर हैं, जिनके पास केवल एक छोटा फोन है जिससे केवल बात कर सकते हैं, दूसरे वे बच्चे जो देख नहीं सकते केवल सुन सकते हैं, इसे सुन सके और सीख सकें| एसी जानकारी रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर रिकॉर्ड कर सकते हैं|
Posted on: Mar 22, 2022. Tags: AMRENDRA EDUCATION SIDHHARTH NAGAR UP
पीड़ितो का रजिस्टर: 2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित है
ग्राम-मोते, ब्लॉक-भुर्गुमपाड,जिला-भद्राद्रि कोतागुडेम (तेलंगाना) से पोडियम पवन बता रहे है कि 2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित है, तेलंगाना सरकार ने उनके गाँव के लिए कोई मदद नहीं कर रही है ग्रामीणों का कहना है कि तेलंगाना सरकार द्वारा बिजली रोड आंगनबाडी पानी कि सुविधा दिला दिया जाये तो उन आदिवासियों के लिए मदद हो सकता है, इसलिए ग्रामीण सीजीनेट के श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है, अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करे| संपर्क नंबर@7729954810