यातना गंध...अबूझमाड़ के जंगलों से एक कविता

यातना गंध

कोयलीबेड़ा से पच्चीस किलोमीटर दूर
अबूझमाड़ के जंगलों में वे आये
अपनी जंग लगी निष्प्राण बंदूकों को लटकाये
वे आये
और अपने थुलथुल शरीर की समूची गंदगी उड़ेलकर चले गये

‘‘क्या तुम्हें डर नहीं लगता जंगली जानवरों से?’’
‘‘नहीं, मुझे आदमियों से डर लगता है
जो दस की संख्या में आये थे बूट चमकाते हुए
मेरी पवित्र आत्मा को जिन्होंने ढक दिया था रात के अंधेरे से
दिन के भरे उजाले में।’’
टूटे-फूटे ‘शब्दों में गोंडी में उसने उत्तर दिया

सबसे बड़ा अपराध था
इस साक्षात्कार को छापना
कि खाकी वर्दीवाले कुत्ते जनता के सबसे बड़े दुश्मन हैं

मेरे विचारों से उन्हें सख्त नफरत है
वे उसमें बारूद की गंध सूंघते हैं
वे बलात्कार का हक मांगते हैं
और मुझसे कहते हैं मैं उनकी मां-बहन एक न करूं
इससे व्यवस्था को खतरा पैदा होता है
‘व्यवस्था विद्रोह’ इस राजसत्ता को कतई पसंद नहीं है

हर बस स्टॉप पर घूरती है एलआईबी की कंजीरी आंखें
मेरे आने-जाने पर कहीं कोई पाबंदी नहीं है
लेकिन मेरे हर ‘शब्द और हरकत उनकी पहुंच में है

रात के अंधेरे में वे मुझे नजरबंद कर लेते हैं
मेरे मुंह में मूतते हैं अट्टहास लगाते हैं
जिंदगी के आओ मजे लूटें
इन भूखे नंगों से इतना प्यार क्यों?
वे पूछते हैं
विचार बड़ा कि हथियार?
-आओ चलें रंडियों के पास
क्रांति बड़ी कि वर्दी?
-आओ ‘शराबखोरी करें

मेरी आस्था को बंधक बनाना चाहते हैं वो

मैं आस्था के समंदर में डूबना चाहता हूं
उसकी लहरों से खेलना चाहता हूं
साठ साल लंबे यातना गृह को तोड़कर
वहीं पहुंचना चाहता हूं फिर
जहां से जिंदगी ‘शुरू होती है
और कभी खत्म नहीं होती
मौत की यातना गंध को जला देना चाहता हूं
पृथ्वी की अतल गहराईयों में दबे ज्वालामुखी में दफनाकर
जैसे वह कभी था ही नहीं

‘शैतान कम्युनिस्ट!
वे चीखते हैं
नींद पर भी पहरा बैठा दिया उन्होंने
सपनों से उन्हें बहुत दुश्मनी है
उनकी गोलियां मेरी पीठ का पीछा करती हैं

क्रांतिकारी होना सबसे बड़ा देशद्रोह है उनकी नजरों में
वे मुझे नक्सलवादी घोषित करते हैं

विडंबना यह कि नक्सली भी मुझे अपना दुश्मन समझते हैं
क्रांति कर्म में प्यार धर्म को प्रवेश देने के अपराध में
‘क्रांति को इस समय बंदूक की जरूरत है प्यार की नहीं
जो प्यार करेगा वह वर्ग ‘शत्रु है
जनशत्रु है क्रांति ‘शत्रु है’
किसी लाल किताब को पलटकर वे कहते हैं

कामरेड, मुझे अराजक विचारों के लिए क्षमा करें
लेकिन क्या करूंगा मैं उस क्रांति का
जिसमें प्यार ही जिंदा न रहे
जिसमें मैं ही रहूं बाकी कोई और न हो
क्रंाति की जरूरत तो प्यार के लिए ही है
प्यार जिंदा रहेगा क्रांति के पहले और बाद भी

वाकई कितनी विकट यातना है
धरती पर जिंदा रहूं बिना प्यार किये-कराये!

अपने जन्म से लेकर आज तक
मुझसे लिपटी यातना गंध से मुक्ति पाना चाहता हूं मैं
क्रांति मुझे इस यातना गंध से मुक्ति दिलायेगी
इसीलिए मैं क्रांतिकारी हूं
निर्बाध प्यार करने के लिए मुझे क्रांति की नितांत जरूरत है

मेरे विचारों से उन्हें सख्त नफरत है
मेरी आस्था को बंधक बनाना चाहते हैं वो
सबसे बड़ी दुश्मनी है उन्हें मेरे सपनों से
वे मुझे नक्सलवादी कहते हैं!

साठ साल लंबी यातना से गुजरने के बाद भी
मैं पहचान सकता हूं अपने लहू का लाल रंग
और उसका नमकीन स्वाद
देख सकता हूं सपना लाल परचम फहराने का
जिंदगी की धड़कनों को सुन सकता हूं साफ-साफ
महसूस सकता हूं उसका सुनहरा उत्ताप

यातना गृह में बंदी खून से लथपथ अपने ‘शरीर के बावजूद
नवंबर की रात में आसमान में टंके पूर्णिमा के गदराये चांद के नीचे
मैं सूघना चाहता हूं उस लड़की के लंबे भूरे बालों को
जिसने हमेशा मेरी खिल्ली उड़ाई है
‘तुम तो क्रांति के लिए ही बने हो’ ऐसा कहकर

अपनी इस जीवित संवेदना के लिए
मैं किसे धन्यवाद दूं?

ओ मेरे लोगों
तुम्हारा लाल सलाम !

संजय पराते

Posted on: Aug 15, 2012. Tags: Himanshu Kumar

मैं इस देश का सबसे पुराना वासी हूं, मैं आदिवासी हूं...एक कविता

ये देश जो कभी विश्वगुरु था
जो भविष्य में महाशक्ति बनने की डींग हांकता है
जो खुद को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहता है
मैं उस देश का सबसे पुराना वासी हूं
मैं आदिवासी हूं
तुम मेरा घर बार बार जलाते हो
मैं इस राख में भारत का संविधान ढूंढ रहा हूं
मैं इस राख में भारत का धर्म ढूंढ रहा हूं
मैं इस राख में भारत का लोकतंत्र ढूंढ रहा हूं
आओ इससे पहले कि तुम
अपने लोकतंत्र, धर्म और संविधान को पूरी तरह जलाकर खाख कर दो
मेरे साथ मिलकर इस राख में इससे तलाशो
इस राख में जितना मिल जाए
उसे सम्हालो
जितना इस राख में बचा है उसे उठा लो
अपने बच्चों के लिए

हिमांशु कुमार

Posted on: Jun 23, 2012. Tags: Himanshu Kumar

और आदिवासी हट नहीं रहा है अपनी जमीन से...

क्या आप बिना कार के जी सकते हैं?
या बिना ए.सी. के?
बिना पक्के मकान के?
बिना बड़ी नौकरी, बिना शॉपिंग मॉल
या बिना मल्टीप्लेक्स के?
या बिना एक बड़ी तनख्वाह,
बिना महंगे पब्लिक स्कूल के?
और इन सब के ना होने को
आप विकास मानेंगे क्या?
तो आपके इस विकास के लिये
चाहिये सीमेंट, लोहा, बिजली,
जंगल, पानी, ताम्बा, एल्युमिनियम |
और ये सब मिलता है वहाँ,
जहाँ रहता है आदिवासी |
और आदिवासी हट नहीं रहा है अपनी जमीन से |
इसलिये उसे हटाने को उसकी जमीन से ,
तुमने भेजी पुलिस वहाँ पर |
नक्सल घोषित किया उसे और
गांव जलाये उसके
बच्चे मारे उसके
बेटी की अस्मत लूटी !
तुम चुप रहे |
मूँह फेर कर टीवी पर
क्रिकेट पिक्चर देखते रहे |
तुमने सोंचा मर जायेगा आदिवासी,
पुलिस तुम्हारी लूट लायेगी उसका माल,
बैठ कर मजे उड़ाओगे तुम |

पर हुआ धमाका
आयी लाशें जंगल से
तुम्हारी पुलिस की वापिस !

अब घबराये हो तुम |
छाती पीट रहे हो,
दे रहे हो दुहाई लोकतंत्र की,
बापू के आदर्शों की,
तुम जब मार रहे थे
जंगल के इस वासी को
तब याद नहीं था लोकतंत्र
और बापू तुमको?

याद रखो
ये देश एक है
इसकी धरती एक है
इसके लोग एक हैं
इसकी जान एक है
तुम इसके एक अंग पर चोट करोगे
तड़पेगा पूरा जिस्म इस मुल्क का |
मत सोचो इसके पैर काटकर
सिर आनंद करेगा |
जैसा बोओगे,
वैसा काटोगे
बंदूक बोओगे
गोलियां खाओगे,
मान लो अभी वक्त है !

सबका मुल्क बराबर है यह,
सबकी रोटी,
सबको शिक्षा,
जंगल सबके,
इज्जत सबको |
गर नहीं मिला सबको यह
तो झगड़ा होगा |

हिमांशु कुमार

Posted on: Jun 19, 2012. Tags: Himanshu Kumar

Letter from Jail by adivasi journalist Linga Kodopi: Part 2

Himanshu Kumar is reading the second part of letter sent by Adivasi journalist Lingaram Kodopi who is languishing in Jagdalpur jail on charges of helping Maoists. In this part he says he was half fed in the Dantewada jail where he was kept for 4 months. Not only him but all were badly treated and if any one protested they were beaten up. Complaints to judges do not work. They always take the side of authorities. Media and judiciary in this country is not helping the adivasis, he says. For more Himanshu Ji can be reached at 09013893955

Posted on: May 17, 2012. Tags: Himanshu Kumar

Letter from Jail by adivasi journalist Linga Kodopi: Part 1

Himanshu Kumar is reading out the first part of an open letter to the nation sent by Adivasi Journalist Lingaram Kodopi who is in jail after being charged of being a Naxal supporter. You can read a translation of the letter here : http://www.tehelka.com/story_main52.asp?filename=Ws040512country.asp
For more Himanshu Ji can be reached at 09013893955

Posted on: May 15, 2012. Tags: Himanshu Kumar

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download