आज युग पुकारता जाग नवजवान रे...गीत-
जिला-बड़वानी (मध्यप्रदेश) से सुरेश कुमार एक गीत सुना रहें है:
आज युग पुकारता जाग नवजवान रे-
मोर्चे सम्भाल रे सम्भाल तू कमाल रे-
दुरदर्शा ग्राहित समाज हाय छट पटा रहा-
भ्रष्ट हुआ तन्त्र राष्ट्र सम्पदा मिटा रहा-
मुंह सिला हैं न्याय का मोन हैं विदान रे....(RM)
Posted on: Jan 10, 2021. Tags: HINDI SONG
मेरे दिल में यीशु में आ गया...यीशु मसीह गीत-
जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से घासी दास महंत यीशु मसीह गीत सुना रहें हैं-
मेरे दिल में यीशु में आ गया-
मैं हो गया दीवाना यीशु का दीवाना-
यीशु से मुझे प्यारा हो गया-
मेरे दिल में यीशु में आ गया-
छोटी छोटी बातो में गुस्सा हो जाते हैं-
जो करना हम को हम वो कर जाते...(RM)
Posted on: Jan 09, 2021. Tags: HINDI SONG
चाँद के पार चलो भरोसा कर...गीत-
जिला-उमरिया (मध्यप्रदेश) से राजा बैगा साथ में मुकेश कुमार केवट एक
गीत सुना रहें है:
चाँद के पार चलो भरोसा कर-
लो तुम साथ निभाऊंगा सितारों-
की दुनिया में तुमको ले-
जाऊंगा कर लो मेरा इंतवॉर चलो-
चाँद के पार चलो भरोसा कर...(183705) GT
Posted on: Jan 09, 2021. Tags: HINDI SONG
मोर गाँव के गंगा के धार ऐला छोड़ के कहा जाबे का.. लोक गीत-
ग्राम डोड्मा जिला जांजगीर चापा राज्य छत्तीसगढ़ से सम्पत लाल यादव छत्तीसगढ़ी लोक गीत सुना रहें हैं :
मोर गाँव के गंगा के धार-
ऐला छोड़ के कहा जाबे का-
देवता बनके बैठे रखबार-
हमार देश कब आबे गा-
मोर गाँव के गंगा के धार...(181280) GT
Posted on: Jan 09, 2021. Tags: HINDI SONG
किसी कि याद आती हैं तो मै गुनगुनाता हूँ...गजल-
सेक्टर सी राजनगर, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से मारकंडे सिंह एक गजल सुना
रहें हैं:
किसी कि याद आती हैं-
तो मै कुछ गुनगुनाता हूँ-
ना जावें कही आंसू-
किसी से मुस्कुराता हूँ-
वो हैं जो जीत कर हारें-
मै हूँ जो हार कर जीता-
गवाया जिसको फलको ने...(180756) GT