पहले मैं शिक्षक था, गाँव वालों के चुनने से सरपंच बनकर गाँव का विकास कर रहा हूँ, गाँव के लोग खुश है...

ग्राम+पंचायत-छोटेकिलेपाल, ब्लॉक-बस्तानर, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बाबूलाल नेटी के साथ हरीश कर्मा बता रहे हैं कि वे छोटेकिलेपाल का वर्तमान में सरपंच है इनके कार्यकाल में अभी विधायक द्वारा पंचायत में गूडी का काम चल रहा है इसके अलावा गाँव में सोलरपम्प लगा है इनका पंचायत जिला से लगभग 65 किलोमीटर और ब्लॉक से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी में हैं उनके पंचायत में लगभग 1200 जनसंख्या हैं उनके पंचायत किलेपाल में कक्षा 1 से 5 वी तक है ब्लाक आश्रम धुर्वा पारा में 6 वी से 8 वी तक है | उनके पंचायत में सबसे ज्यादा आदिवासियों की जनसँख्या है |पहले ये शिक्षक कर्मचारी थे | गाँव वालों के कहने पर उन्होंने सरपंच का चुनाव लड़कर राजनीती में आये : सम्पर्क नंबर @7748975207 (171240) CS

Posted on: May 16, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG HARISH KARMA WORK

अररा मेरी सरस्वती मईया,दिलाते मुझे क्यूँ नहीं विद्या....वन्दना गीत-

ग्राम-छुल्कारी जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से कन्हैयालाल केवट के साथ रिया,उषा,हरिशचंद्र और संध्या हमारे सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं को एक सरस्वती वन्दना गीत सुना रहे हैं:
अररा मेरी सरस्वती मईया-
दिलाते मुझे क्यूँ नहीं विद्या-
वरदान दे मेरी क्या कुसूर है-
मुझे मेरी ज्ञान का किताब चाहिए-
अररा मेरी सरस्वती मईया-
दिलाते मुझे क्यूँ नहीं विद्या CS

Posted on: Jul 04, 2020. Tags: ANUPPUR MP HINDI SONG KANHAIYALALA RIYA USHA HARISHACHANDR SONG VICTIMS REGISTER

8 माह का 72 हजार कंपनी नहीं दे रही, हमें दिक्कत हो रही है, कृपया पेमेंट दिलवाने मदद करें...

जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) के निवासी हरिशंकर रजक बता रहे हैं कि वे कबीरधाम जिले में सिंघारी गाँव में कम्प्लेक्स कंपनी में काम करते हैं, ये कलकत्ता की कंपनी है जो बोड़ला तरेगांव रोड पर है जिसका 8 माह का पैसा उन्हें नहीं मिला है, जो 72 हजार रुपये होता है, पैसे नहीं मिलने से इस कोरोना काल में उन्हें जीवन यापन में दिक्कत हो रही है, मांग कर खाना पड़ रहा है और कंपनी के अधिकारियों को बोलने पर पैसे नहीं दे रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर 8 माह का पैसा दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@6261437631. कंपनी सुपरवाइजर@8959296097, इंचार्ज@7001557513. (168430)

Posted on: May 25, 2020. Tags: CG HARISHANKAR RAJAK KABIRDHAM SONG VICTIMS REGISTER

मास्क और सेनेटाईजर उपलब्ध है लेकिन पंचायत में नहीं दिया गया है...

ग्राम-लोनी, पंचायत-छतैनी, तहसील-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से हरिशंकर कोल बता रहे हैं कि सभी पंचायतो में मास्क और सेनेटाईजर का वितरण हुआ है, लेकिन हमारे वार्ड में नहीं दिया गया है, जबकि चीजें आ चुकी हैं, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर पंचायत में मास्क और सेनेटाईजार वितरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9753121461.(165359)

Posted on: Apr 22, 2020. Tags: CORONA PROBLEM HARISHANKAR KOL MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

Impact : खाने के लिये चावल दाल और आर्थिक सहायता मिली...

ग्राम-सिंघारी, ब्लाक-बोडला, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हरिशंकर रजक बता रहे हैं कि वे सूरजपुर से आकर 2 साल से कवर्धा में रह रहे हैं, मजदूरी का काम करते हैं, 8 माह से मजदूरी का पैसा नहीं मिला है, साथ में 3 लोग है, पैसा नहीं होने से राशन की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी, जिस समस्या को उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड किया, जिसके बाद उन्हें राशन मिला गया है और 1000 रुपये सहायता राशि मिली है इसलिये वे सीजीनेट के मदद करने वाले सभी साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर / हरिशंकर रजक@6261437631. प्रेम सिंह@8959296097.

Posted on: Apr 18, 2020. Tags: CG CORONA IMPACT STORY HARISHANKAR RAJAK KABIRDHAM SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download