हैंडपंप की समस्या पीने के पानी भरपूर नही निकलता...कृपया मदद करें
ग्राम-बड़े उसरी, पंचायत-जोगा, ब्लाक-कोंडागांव, जिला-कोंडागांव, (छत्तीसगढ़) से शुक्ला, सुखनाथ, मंगतू, बता रहे हैं कि उनके गाँव में हैण्डपंप है लेकिन पानी भरपूर मात्रा में नही देती जिससे पीका भय होता है| कई बार सरपंच सचिव को जानकारी दिए हैं लेकिन आज तक सुनवाने के पानी का बहुत समस्या हो जाता है| वे अभी नाले, कुएं से पानी लाकर पीते हैं, जिससे अनेक तरह का बिमारी होने ई नही हो रही है, ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की मांग कर रहे हैं कि दिए गये नम्बरों में बात करके इस समस्या का समाधान करने में मदद करें| CEO@7247497636, संपर्क नम्बर@7728872687.
Posted on: Dec 19, 2021. Tags: CG HANDPUMP PROBLEM JOGA KONDAGANV
हमारे वार्ड एक में पानी की बहुत समस्या है, जो हैण्डपम्प लगा था उसे नगर पंचायत वाले उखाड़कर ले गए...
संतोष गुप्ता रामानुजगंज वार्ड 01 जिला-बलरामपुर छत्तीसगढ़ बता रहें है कि उनके घर के सामने एक हैण्डपम्प था, जो तीन-चार साल पहले नगर पंचायत वालो के द्वारा उखाड़कर ले गए है उसके कारण यहाँ पानी की समस्या हो रही है | उसकी शिकायत भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ | इसीलिये सीजीनेट सुनने वाले सभी संथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके हैण्डपम्प लगवाने में मदद करें : पार्षद@6260633296, सम्पर्क नम्बर@9406340028.
Posted on: Nov 28, 2021. Tags: CG BALRAMPUR HANDPUMP PROBLEM SANTOSH GUPTA
हमारे पारे में एक भी हैण्डपंप नहीं है नाले का गंदा पानी पीते है, हैण्डपंप लगवाने में मदद करें...
ग्राम पंचायत-बड़ेबोदेनर 2 ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से बावनराम पोडयामी बता रहे है कि उनके गाँव के माशा पारा में पानी की समस्या है, उनके पारे में हैण्डपंप नही है, नाला से पीते है, बारिश के समय गन्दा पानी पीना पड़ता है ,जिससे बीमार पड़ते है दो बार आवेदन दे चुके है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है इसलिये साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है: सरपंच@9406483354, सचिव@9407645401. CEO@9406016762, कलेक्टर@8488956694, संपर्क@7587148535.
Posted on: Oct 05, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR BAVANRAM PODYAMI CG HANDPUMP PROBLEM
हमारे में हैण्डपंप नहीं है, शिकायत करने के बाद भी कोई सुनते नहीं है, कृपया मदद करें...
डोकम पटेलपारा, पंचायत-बिरगाली, ब्लॉक-बास्तानार, जिला-बस्तर, छतीसगढ़ से मनकुराम पोयम बता रहे है कि उनके पटेलपारा में 6-7 घर की बस्ती है लेकिन वहां पर आज तक हैण्डपंप नहीं लगा है | वे लोग खेतो से पानी लाकर पीते है | हैण्डपंप के लिये उन्होंने अधिकारियों के पास शिकायत भी किये थे लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिये साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि संबंधित अधिकारियों से बात करके हैण्डपंप लगवाने में मदद करें : संपर्क@7974825407. सरपंच@8895830157, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Oct 03, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR BIRGALI CG HANDPUMP PROBLEM MANKURAM POYAM
हमारे गाँव के हैण्डपंप खराब है, शिकायत करने पर अधिकारी सुनते नहीं है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-गडदा बर्चेपाल, ब्लॉक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर, छत्तीसगढ़ से रामू पोयम बता रहे है कि उनके गाँव में 9 हैण्डपंप है लेकिन सभी हैण्डपंप 3 महीने से खराब है 65 घर की बस्ती है | हैण्डपंप खराब होने के कारण सभी लोग आधा किलोमीटर दूर नाले का पानी लाकर पीते है | हैण्डपंप ठीक करवाने के लिये अधिकारियों के पास शिकायत भी किये थे लेकिन आज तक ठीक नहीं करवाए | इसलिये साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि संबंधित नंबरों में बात करके हैण्डपंप सुधरवाने में मदद करें : सरपंच@9131604165, सीईओ@8889251366, संपर्क@8305864593.