किसान स्वर : हमारे गांव में 600 में से 50 लोग आज भी जैविक खाद का उपयोग कर खेती करते हैं-

ग्राम पंचायत-बेंदोरा, प्रखण्ड-चैनपुर, जिला-गुमला (झारखण्ड) से आदिवासी किसान विष्णु खैरवार, सहदेव नायक, अंसोलेम बाड़ा और देवलाल कुजूर मोहन यादव से बात कर रहे हैं, वे बता रहे हैं कि वे अपने वहां खेती में आषाढ़ के महीने में में फसलो की कई देसी किस्मो की बुआई करते हैं जिसमे ललाट धान, हीराफूल, जीराफूल, गोड़ा, मडुवा, मक्का, गेहूल, गोपालभोग, दहिया, छोटा दहिया, अरहर, बोका धान, कला मदानी, छोटा कला मदानी, बच्चा कला मदानी, जीली, करनी, डाँड़ जीनी, गेंदाबूल, गाड़िया धान, पुलकोभी, जबाफूल आदि शामिल हैं, उनके गांव में करीब 600 किसान हैं, जिसमे लगभग 50 किसान आज भी गोबर खाद का उपयोग खेती में करते हैं

Posted on: Jul 26, 2018. Tags: AGRICULTURE MOHAN YADAV SONG VICTIMS REGISTER VISHNU KHAIRWAR

हमारे पारा के आंगनवाड़ी के पास हैंडपंप नही है,एक किलोमीटर दूर पानी लेने जाना पड़ता है...

पहाड़पारा, ग्राम-मौहुली, थाना-बिहारपुर, तहसील-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से श्याम कली बता रही हैं, हमारे गांव के पहाड़ पारा में एक आंगनवाड़ी है, जिसमे 22 बच्चे और 5 गर्भवती महिलाएं है, वहां हैंडपंप नही है, लोगो को 1 किलोमीटर दूर पानी लेने जाना पड़ता है, इसके लिए उन्होंने ग्रामसभा, लोकसुराज अभियान में आवेदन दिया, सरपंच सचिव आयेगा-आयेगा बोलकर घुमाते हैं, कृपया अधिकारियों से बात कर हैंडपंप की लगवाने में मदद करें : PHE@9589733942, सरपंच@79754760084, सचिव@7697867963,
आंगनबाड़ी कार्यालय@8458846459. संपर्क नंबर@8959727862.

Posted on: Jul 15, 2018. Tags: SONG SUSHIL KUMAR KHAIRWAR VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : बालों से संबंधित समस्या का घरेलू उपचार-

प्रयाग विहार, मोतीनगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गांधी बालों से संबंधित समस्या जैसे बालों के टूटने, झड़ने और दोमुहे बाल होने की समस्या का घरेलू उपचार बता रहे हैं, जो इस समस्या से पीड़ित हैं वे भृंगराज का पंचाग अर्थात फल, फूल, पत्ती, जड़, तना सभी का मिश्रण 1 किलो, बरगद के कोमल पत्ते 1 किलो, अलसी का तेल 2 लीटर और 1 गिलास पानी ले, और लोहे की कढ़ाही में 2 लीटर तेल डालकर गर्म करें, जब तेल गर्म हो जाये तो भृंगराज का पंचांग डाले उसके जल जाने के बाद बरगद के पत्तो के छोटे-छोटे टुकड़े कर डालें, जब दोनों जल जाये तो कढ़ाही को ठण्डा कर लें, ठण्डा हो जाने पर छानकर उसे सीसी में रख लें, रात को 10-15 ml तेल सिर में हल्के हाँथ से मालिस करना है और सुबह मुल्तानी मिट्टी से बलों को धोयें | बालों में शैम्पू, साबुन का प्रयोग न करें, 1-1 चम्मच आंवले का चूर्ण दिन में 2 बार खाली पेट सेवन करने से लाभ हो सकता है : एच डी गाँधी@9111061399.

Posted on: Apr 01, 2018. Tags: HAIR HD GANDHI PROBLEM SONG SWASTHYA SWARA VICTIMS REGISTER

चला मिलजुल के समूह बनाबो, सुनो दीदी...

कन्हई राम बंजारा, ग्राम जजगी, पोस्ट उदयपुर, जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़ से एक गीत सुना रहे हैं जिसका भाव सामूहिकता से है, गीत में लोगों से भावनात्मक लगाव और एकता की बात की गयी है...
सुनो दीदी, सुनो दीदी
चला मिलजुल के समूह बनाबो, सुनो दीदी ....
हमर गाँव, हमर देश होई खुशहाल
आए वाला पीढी घलू करे ही बेकाल
चला समूह ला आगे बढ़ाबो
हमन दीदी मनेला बनाबो
चला मिलजुल के समूह बनाबो, सुनो दीदी...
भरत सरकार के नवा कार्यक्रम के बात सुनाबो
गाँव-गाँव, गली-गली यही बताबो
चला देश ला आगे बढाबो
गाँव-गाँव में समूह बनाबो
चला मिलजुल के समूह बनाबो, सुनो दीदी ...
राशन कार्ड, वोटर कार्ड, धरके जाबो
ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक में खाता खोलाबो
चला बचत ला आगे बढाबो
गाँव-गाँव में समूह बनाबो
चला मिलजुल के समूह बनाबो, सुनो दीदी...

Posted on: Jun 24, 2014. Tags: Kanhairam Banjara SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download