स्वास्थ्य स्वर : बालों से संबंधित समस्या का घरेलू उपचार-
प्रयाग विहार, मोतीनगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गांधी बालों से संबंधित समस्या जैसे बालों के टूटने, झड़ने और दोमुहे बाल होने की समस्या का घरेलू उपचार बता रहे हैं, जो इस समस्या से पीड़ित हैं वे भृंगराज का पंचाग अर्थात फल, फूल, पत्ती, जड़, तना सभी का मिश्रण 1 किलो, बरगद के कोमल पत्ते 1 किलो, अलसी का तेल 2 लीटर और 1 गिलास पानी ले, और लोहे की कढ़ाही में 2 लीटर तेल डालकर गर्म करें, जब तेल गर्म हो जाये तो भृंगराज का पंचांग डाले उसके जल जाने के बाद बरगद के पत्तो के छोटे-छोटे टुकड़े कर डालें, जब दोनों जल जाये तो कढ़ाही को ठण्डा कर लें, ठण्डा हो जाने पर छानकर उसे सीसी में रख लें, रात को 10-15 ml तेल सिर में हल्के हाँथ से मालिस करना है और सुबह मुल्तानी मिट्टी से बलों को धोयें | बालों में शैम्पू, साबुन का प्रयोग न करें, 1-1 चम्मच आंवले का चूर्ण दिन में 2 बार खाली पेट सेवन करने से लाभ हो सकता है : एच डी गाँधी@9111061399.
Posted on: Apr 01, 2018. Tags: HAIR HD GANDHI PROBLEM SWASTHYA SWARA
चला मिलजुल के समूह बनाबो, सुनो दीदी...
कन्हई राम बंजारा, ग्राम जजगी, पोस्ट उदयपुर, जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़ से एक गीत सुना रहे हैं जिसका भाव सामूहिकता से है, गीत में लोगों से भावनात्मक लगाव और एकता की बात की गयी है...
सुनो दीदी, सुनो दीदी
चला मिलजुल के समूह बनाबो, सुनो दीदी ....
हमर गाँव, हमर देश होई खुशहाल
आए वाला पीढी घलू करे ही बेकाल
चला समूह ला आगे बढ़ाबो
हमन दीदी मनेला बनाबो
चला मिलजुल के समूह बनाबो, सुनो दीदी...
भरत सरकार के नवा कार्यक्रम के बात सुनाबो
गाँव-गाँव, गली-गली यही बताबो
चला देश ला आगे बढाबो
गाँव-गाँव में समूह बनाबो
चला मिलजुल के समूह बनाबो, सुनो दीदी ...
राशन कार्ड, वोटर कार्ड, धरके जाबो
ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक में खाता खोलाबो
चला बचत ला आगे बढाबो
गाँव-गाँव में समूह बनाबो
चला मिलजुल के समूह बनाबो, सुनो दीदी...