हमारे गांव में आंगनबाड़ी की आवश्यकता है, 2-3 किमी पहाड़ी रास्ते के पार जाना पड़ता है...

ग्राम पंचायत- चिड़पाल, ब्लॉक- दर्भा, जिला- बस्तर, छत्तीसगढ़ से गंगाराम मरकाम बता रहे हैं कि उनके गांव से आंगनबाड़ी भवन 2-3 किमी दूर पड़ता है और पहाड़ी रास्ता होने के कारण बच्चों का जाना मुश्किल होता है। उनके गांव में लगभग 30 बच्चे आंगनबाड़ी जाने की उम्र के हैं। आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए उन्होंने पंचायत, जनपद, कलेक्टर, विधायक, सभी जगह आवेदन दिया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। कृपया दिए गए नंबरों में बात कर इनकी समस्या का समादान कराने में मदद करें। CEO- 8959393222, कलेक्टर- 8458956694, पीड़ित व्यक्ति- 9407664502

Posted on: Oct 01, 2021. Tags: AANGANBADI BASTAR CG CHIDPAL DARBHA GANGARAM MARKAM PROBLEM

गांव में आंगनबाड़ी भवन नही होने के कारण ग्रामीण बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रहा है, कृप्या मदद कि अ

गंगाराम मरकाम, ग्राम पंचायत-तुरपा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, कि उनके गांव में आंगनबाड़ी भवन की समस्या है, आंगनबाड़ी भवन नही होने कारण गांव के छोटे बच्चें पढ़ नही पाते हैं| इस आंगनबाड़ी भवन को लेकर कई जगह शिकायत किया| लेकिन नही बना है| शिक्षा की बात किये जाए तो आंगनबाड़ी बनाना चाहिए क्योंकि बच्चों शिक्षा नही मिल पा रहा है| इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिए गयें नंबर पर बात करके आंगनबाड़ी भवन बनवाने में मदद करे जिससे ग्रामीण बच्चों को शिक्षा मिल सके: संपर्क नंबर@9407664502, सीईओ@8959393222,

Posted on: Aug 30, 2021. Tags: AANGANBADI BASTAR CG DARBHA GANGARAM MARKAM PROBLEM

3 माह पहले किराना दूकान में आग लगने से जल गया है, शिकायत करने पर सुनवाई नहीं होती है...

ब्लॉक-बजाग, जिला-डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से गंगाराम अहिरवार बता रहे हैं कि ग्राम हर्रा में इनका एक छोटा स किराना दुकान था जिसमे 24 अप्रैल को आग लग गया जिसके कारण लगभग 3-4 लाख का सामान पूरी तरह से जल गया अब वहाँ कुच्छ नहीं बचा इसकी कम्पलेंन डिंडोरी थाना में दर्ज करवाए और गाँव के सरपंच-सचिव व् पटवारी को भी सूचना दिए जो मौके पर आकर पंचनामा बनाये लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ न ही कोई मदद मिली इसलिए सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अपील करते हैं कि सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके मदद किया जाये ताकि छान-बीन करके कार्यवाही किया जाये ताकि इन्हें कुच्छ मदद मिल सके: सम्पर्क नंबर @9752546534 कुमार सत्यम SDM @8447849004 (171176) CS

Posted on: Jul 11, 2020. Tags: BAJAG DINDORI MP GANGARAM AHIRWAR PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में 36 घर है बिजली नहीं है, शिकायत करने पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं देते है, कृपया मदद करें...

ग्राम-बुडुगुला, पंचायत-बुग्गा, ब्लाक-मनुगुरु, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से वेट्टि गंगाराजु बता रहे हैं कि उनके गाँव में बिजली की समस्या है, गाँव में 36 घर है, छोटा सोलर लाइट का उपयोग करते हैं, बिजली न होने के वजह से रात के समय बहुत दिक्कत हो रही है, MRO कार्यालय के पास दो तीन बार आवेदन पत्र दिये लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, इसलिये वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे हैं कि सम्बंधित अधिकारियों से बात कर बिजली की समस्या हल करने में मदद करें :संपर्क@7660896476. सरपंच@8185954200, उपसरपंच@8500596609, MRO@9866519557, PO@9490957005. (170106) NM

Posted on: Jun 24, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM TELANGANA ELECTRICITY PROBLEM WETTI GANGARAJU

गाँव में आने वाली हर योजना की जानकारी लोगों को देते हैं और काम करते हैं...

ग्राम पंचायत-अर्यावाडा, जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से गंगाराम लटारे बता रहे हैं वे ग्राम रोजगार सेवक हैं, 5 साल से काम कर रहे हैं, सरकार की जो योजना गाँव के लिये आती है उसके बारे में गाँव के लोगो को जानकारी देते हैं और आने वाली नई योजना के बारे में में भी बताते हैं, इस तरह से काम करते हैं, उनका कहना ये काम करके खुशी होती है, जनता खुश है तो हम भी खुश हैं| (AR)

Posted on: Jun 16, 2020. Tags: GADCHIROLI GANGARAM LATARE MH SONG STORY VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download