मेरे पारा में बिजली की बहुत समस्या है लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता हैं, बोलने पर भी ध्यान नही दे र
ग्राम पंचायत-बुरगुम, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुकालूराम पोयाम बता रहे हैं कि उनके गांव के गुड्डू पारा में बिजली की बहुत समस्या हैं, बिजली खंभा लगे हैं लेकिन बिजली नही आया है, बिजली नही होने के कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसके लिए उन्होंने बिजली ऑफिस में आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक बिजली आया हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके बिजली लगवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9691096007, सरपंच@9301388735, सचिव@6261330989, JE@ 8718969829, कलेक्टर@8488956694 (187700) GT
Posted on: Jul 08, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG ELECTRICITY GUHAR SUKALURAM POYAM
मजदूरी का जो पैसा मिलना था वो अभी तक नही मिला है...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-स्कूलपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजूराम पोयाम बता रहें हैं उनके घर में शौचालय की समस्या है, योजना के तरफ से उनके नाम से शौचालय निर्माण के लिये आया था, जिस पर काम हुआ है लेकिन दरवाजा और ढ़क्कन नहीं लगा है, मजदूरी का जो पैसा मिलना था वो भी उन्हें नहीं मिला है| शौचालय 1 साल से अधूरा पड़ा है जिसके कारण वे शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, उन्होंने इस संबंध में गाँव के सरपंच, सचिव के पास आवेदन किया लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें :संपर्क@7647976626, सरपंच@7828989473, सचिव@9399134286.
Posted on: Jun 14, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG GUHAR PAYMANT RAJURAM POYAM
गांजोपारा में एक हैण्डपम्प 10 साल से खराब है लोगों को नदी का गंदा पानी पीना पड़ता है,
ग्राम पंचायत-बड़ेकिलेपाल 03 (गांजोपारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़)से छोटूराम बता रहें हैं कि गांजोपारा में एक हैण्डपम्प 10 साल से खराब है लोगों को नदी का गंदा पानी पीना पड़ता है, और गंदा पानी पिने से बीमार पड़ जाते हैं, इसके लियें उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन किये हैं लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है| इसलिए वे साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके हैण्डपम्प लगवाने में मदद करें: संपर्क@9340001132, सरपंच@9407962439, सचिव@9408073934. PHE@8927173133. GT
Posted on: Jun 10, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG CHHOTURAM GUHAR HANDPUMP WATER
हैण्डपम्प खराब है, पर्याप्त पानी नहीं मिल पाती है, आधा किलो मीटर दुर से पानी लाना पड़ता है,
ग्राम पंचायत-कोड़ेनार, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से जिमालो बता रहें हैं कि उनके गांव का हैण्डपम्प खराब है, पर्याप्त पानी नहीं मिल पाती है, आधा किलो मीटर दुर से पानी लाना पड़ता है, वहाँ 30 घर का बस्ती है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को बोले हैं लेकिन कोई ध्यान नही दे रहें हैं, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : संपर्क@6261214365, सरपंच@8305527531,PHE@8927173133, कलेक्टर@8488596694. GT
Posted on: Jun 09, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG GUHAR JIMOLA WATER
हमारे गांव में बिजली कि समस्या है, लोगों के अँधेरे में रहना पड़ता हैं, बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे
ग्राम पंचायत-कोरंगाली, (राउतपारा) ब्लाक-बास्तानार जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) बुधराम बैख बता रहे हैं कि उनके गांव में बिजली कि बहुत समस्या हैं, वहाँ 30 घर कि बस्ती हैं, बिजली नही होने के कारण बच्चें लोग पढाई नहीं कर पाते हैं, और खाना बनाने में बहुत दिक्कत होती हैं अँधेरे में रहना पड़ता हैं, इसके लिए उन्होंने विधायक के पास शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई हैं इसलियें वे सीजीनेट श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें सम्पर्क नम्बर@9302252522, सरपंच@8903465360, सचिव@7974416157,
JE@8718969827, कलेक्टर@8488956694. (187703) GT