Today's news from newspapers in Gondi : 5th July 2018 -

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन आज हंगामे की भेंट चढ़ गया। विपक्ष की नारेबाजी के बीच सदन पहले 5 मिनट के लिए स्थगित हुआ उसक बाद फिर हंगामे की स्थिति निर्मित होने पर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरु हुआ है। इस सत्र में अन्य कार्यवाहियों के अलावा दो संशोधन विधेयक भी पेश किए जाएंगे।
बहुचर्चित पत्थलगड़ी मामले के गिरफ्तार मुख्य आरोपी रिटायर्ड आईएएस हरमन किंडो और ओएनजीसी के रिटायर्ड अधिकारी जोसेफ तिग्गा सहित तीन की सशर्त जमानत हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली है। हाइकोर्ट ने यह जमानत स्वास्थ्यगत कारणों को दृष्टिगत रखते हुए दी है।
बीजापुर। नक्सल विरोधी अभियान के तहत बस्तर में पुलिस को लगातार मिल रही सफलता के बीच आज मुठभेड़ में जवानों ने एक और नक्सली मार गिराया। घटनास्थल से एक इंसास रायफल और अन्य सामग्री बरामद हुई है।
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सात हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया. अंबिकापुर के वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत ग्राम सानीबर्रा में बीते रविवार की रात हाथियों ने ग्राम सानिबर्रा में विद्यावती, फुल बसिया, नंदू राम, नारायण, बाबूलाल, रामेश्वर, पंडित राम के घरों में जमकर तोड़फोड़ की|

Posted on: Jul 05, 2018. Tags: GONDI GONDI NEWS NEWS UTTAM ATALA

Today's news from newspapers in Gondi : 4th July 2018 -

विधानसभा में अाज हंगामे के बीच 4877 करोड़ 54 लाख 2 हजार 967 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया। अनुपूरक बजट के प्रस्तुत करने के बाद सदन की कार्रवार्ई अाज के लिए स्थगित कर दी गई।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा घेरने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लोधीपारा चौक के पास ही रोक लिया।
दोरनापाल। नक्सलियों ने अगवा ठेकेदार कपूरचंद्र राजपूत की हत्या कर दी है। सोमवार शाम नक्सलियों ने ठेकेदार को अगवा किया था।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में चल रही शासन की विकास यात्रा के भाजपाईकरण पर रोक लगाने की जनहित याचिका पर मंगलवार को बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई|
प्रदेश सरकार की इस विकास यात्रा में बीजेपी नेताओं के पोस्टर लगे होने और सरकारी पैसों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए रायपुर निवासी डॉ. अजित आनंद देगवेकर ने बीते 21 मई को हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. इसमें आज सुनवाई होनी थी|

Posted on: Jul 04, 2018. Tags: GONDI GONDI NEWS NEWS UTTAM ATALA

Today's news from newspapers in Gondi : 2nd July 2018 -

रिश्वत लेने के आरोपी तत्कालीन नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक शिवशंकर भट्ट को अदालत ने 4 साल की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार नंदे ने उन पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों का संविलियन आदेश जारी हो गया है। अब सोमवार 1 जुलाई से संविलियन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। आपको बता दें कि शिक्षाकर्मियों के 23 साल से चल रहे संघर्ष को उस दिन मंजिल हासिल हुई थी जब 10 जून को अंबिकापुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन किए जाने की घोषणा की थी।
राज्य में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने मुख्यमंत्री रमन सिंह ने हरियर छत्तीसगढ़ पुरस्कार योजना शुरू की है। वृक्षारोपण के लिए स्वर्गीय मानिकराम गोंड के नाम पर पुरस्कार दिया जाएगा।
गरियाबंद जिले के किडनी प्रभावित गांव सुपेबेड़ा में एक और पीड़ित की मौत हो गई है। मृतक तपेश्वर माली बीते 4 साल से किडनी बीमारी से जूझ रहा था। किडनी की बीमारी से मरने वालों की संख्या 65 पहुंच गई है।
बलरामपुर जिले की किशोरी से गैंगरेप करने वाले चारों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि जिले के चांदो से बीते 25 जून को किशोरी अंबिकापुर आई थी. बस स्टैंड में उतरने के बाद बाइक सवार 4 युवकों ने उसे अगवा कर लिया था|

Posted on: Jul 02, 2018. Tags: GONDI GONDI NEWS NEWS UTTAM ATALA

Today's news from newspapers in Gondi :23rd June 2018 -

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रदेशभर में योग कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाई कोर्ट ने गुरुवार को ऐतिहासिक फैसला दिया है. कोर्ट ने 39 ऐसे परीक्षार्थियों को पीएससी मेंस की परीक्षा में शामिल होने की इजाजत दे दी है, जिन्होंने पीएससी प्री एग्जाम क्वालीफाई नहीं किया है.
छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और नर्सो के बाद अब पुलिस कर्मियों की तरफ से सहुलियत की मांग उठने लगी है. वैसे तो ये मांग सीधे तौर पर विभाग के पुलिसकर्मी नहींं कर रहे हैं, लेकिन उनके परिजन पुलिसकर्मियों की 11 सूत्रीय मांग मनवाने के लिए आंदोलन की राह इख्तयार कर चुके हैं.

Posted on: Jun 23, 2018. Tags: GONDI GONDI NEWS UTTAM ATALA NEWS

Today's news from newspapers in Gondi :19th June 2018 -

1. छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर रमन सरकार ने मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार शाम मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में शिक्षाकर्मियों के संविलियन का फैसला लिया।

2. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा चुनाव 2018 के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। 3. कवर्धा. छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर अवनीश कुमार शरण ने अपनी 6 साल की बेटी का दाखिला कवर्धा जिले के ही सरकारी स्कूल में कराया है 4. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में नवनियुक्त चार जजों ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। 5. छत्तीसगढ़ में नक्सली अभियान के खिलाफ सोमवार को सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी मिलने का दावा किया है. सीआरपीएफ की 80 बटालियन द्वारा आज कोड़ेनार क्षेत्र के 8 नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल कर उन्हें आत्म समर्पण कराया गया है.
6.छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाई कोर्ट ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिजनों के जलकी जमीन विवाद मामले में सख्त रूख अपनाया है

Posted on: Jun 19, 2018. Tags: GONDI GONDI NEWS UTTAM ATALA NEWS

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download