स्वास्थ्य स्वर : गैस की समस्या का घरेलू उपचार...
प्रयाग बिहार,रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच.डी.गाँधी पेट में गैस बनने का घरेलू उपचार बता रहे हैं, त्रिफला 50 ग्राम, बेल का सूखा गूदा 50 ग्राम, मुनक्का 50 ग्राम, तुलसी के पत्ती का चूर्ण 50 ग्राम और सेंधा नमक 30 ग्राम इन सब को साफ कर कूट पीस कर चूर्ण बना लें और सुरक्षित रख लेवें और एक-एक चम्मच चूर्ण खाना खाने के बाद दिन में 2 से 3 बार गुनगुने पानी के साथ सेवन करने से लाभ मिल सकता है मिर्च मसाला गरिष्ट भोजन न करें| संबंधित जानकारी के लिये दिये नंबर @ 7879751110. पर संपर्क करें
Posted on: Nov 10, 2021. Tags: CG HD GANDHI HELTH RAIPUR
स्वास्थ्य स्वर : दर्द के लिए तेल बनाने का विधि-
प्रयाग विहार, मोतीनगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गांधी दर्द के लिए तेल बनाने का विधि बता रहें है, लहसुन 1 पाँव, सरसोँ का तेल 1 लीटर, मेथी 1 पाँव आकड़ा फूर्ण का पत्ते 100 ग्राम, धतूरा का पत्ता 100 ग्राम, केव कंद 100 ग्राम, इस सबको कूट कर के और 2 लीटर तेल में उबाले जब सब जल जाये तो उसे छान कर रख ले और दर्द वाले स्थान दिन में 3 बार लगाकर मालिस करने से लाभ हो सकता है| अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं : एच डी गांधी@9111061399.
Posted on: Nov 08, 2021. Tags: CG GANDHI HD HELTH RAIPUR
स्वास्थ्य स्वर : पागल कुत्ते काटने का घरेलू उपचार-
प्रयाग विहार, मोतीनगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गाँधी पागल कुत्ते काटने का घरेलू उपचार बता रहे हैं| चौलाई की भाजी की जड़ को 20 ग्राम पीस कर पानी में मिलाकर पिलाने से जहर का प्रभाव कम होता है अधिक जानकारी के लिये दिये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं| संपर्क नंबर@7879751110.
Posted on: Nov 05, 2021. Tags: CG HD GANDHI HELTH RAIPUR
स्वास्थ्य स्वर : सर्दी, जुखाम, बुखार,नजला का घरेलू उपचार...
प्रयाग बिहार,रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच.डी.गाँधी सर्दी, जुखाम, बुखार,नजला का घरेलू उपचार बता रहे हैं, तुलसी के पत्ते 50 ग्राम,भुनी हुई हल्दी 50 ग्राम,काली मिर्च 30 ग्राम, मुलेठी 30 ग्राम, अजवाइन 30 ग्राम,अश्वगंधा 30 ग्राम, सोंठ 30 ग्राम इन सब को साफ कर कूट पीस कर चूर्ण बना लेंवे और सुरक्षित रख लें और एक-एक चम्मच चूर्ण खाना खाने के बाद गुनगुने पानी से दिन में दो बार सेवन करने से लाभ मिल सकता है| ठंठी चीजों से बचे मिर्च मसाला तेल खटाई का सेवन न करें गरिष्ट भोजन का प्रयोग न करें |संबंधित जानकारी के लिये दिये नंबर @ 7879751110. पर संपर्क करें|
Posted on: Oct 21, 2021. Tags: CG HD GANDHI HELTH RAIPUR
स्वास्थ्य स्वर : खून की कमी होने का घरेलू उपचार-
प्रयाग बिहार,रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच.डी गाँधी खून की कमी होने पर घरेलू उपचार बता रहे हैं, इसके लक्षण पहचान कर सकते हैं चमड़े का पीला पड़ना,साँस जल्दी फूलना और चक्कर आना मिट्टी और बर्फ खाने की इक्षा होना थकान महसूस करना तनाव
महसूस होना ये पांच चीजे होने पर खून की कमी होने के लक्षण दिखाई देते हैं, चुकंदर खाना खाने के बाद दिन में तीन बार तीन-तीन फल सेवन करने से लाभ होता है धीरे-धीरे शरीर में खून बनने लगता है लगातार आप इसको तीन माह तक प्रयोग कर सकते हैं,परहेज ठंठी चीजों से बचें खट्टी चीजों से बचें मिर्च मसाला तेल खटाई गरिष्ट भोजन का प्रयोग न करें|अधिक जानकारी के लिये दिये नंबर @9111O61399 पर संपर्क कर सकते हैं (AR)