रे रे लोयो रे रे राला रे रे लोय...गोंडी विवाह गीत-

सनोती, तालुका-भामरागड, जिला-गड़चिरोली से हमारे सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं को एक पारम्परिक गोंडी गीत सुना रही है:
रेरेलोयो रेरेराला रेरेलोय-
रेरेलोयो रेला रेला रालय-
बेकेर दायना आतेक जुमका-
राटीग कारेलग जमुका-
राटीग कारेलग बोदेलग... CS

Posted on: Jun 24, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH GONDI MADIA SONG SANOTI

चाचा-चाची और भतीजी कि कहानी....माड़िया भाषा-

नगर पंचायत-भामरागड जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से सुकेशवरी दुग्गा हमारे श्रोताओं को एक कहानी सुना रही है:1 मेरी चाची ओर चाचा थे मै चाचा के घर गई और चाचा से पूछी चाची कहाँ है मुझे सब्जी लेनी है चाचा ने कहा आपकी चाची पत्ती तोड़ने गई है रुको मै रुक गई मै पूछी कोन सा डोंगरी में गई है चाचा थोड़ा सा दारु पिए और गाना गाकर बोले-
पत्ती के डोंगरी में-
पत्ती तोड़ने गई है-
वापस आकर तुमको-
वो सब्जी देगी CS

Posted on: Jun 23, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH KAHANI SUKESHVARI DUGGA

गाँव में परम्परा अनुसार बाहर से आने वाले व्यक्तियों से चन्दा लेकर त्यौहार मनाते हैं-

ब्लॉक आलापल्ली जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से जना धुर्वा हमारे सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं को बता रही है कि ये ऐ एनेन कि ट्रेनिग की हुई है इनका ससुराल निरगुडवंचा में है ये बता रहे हैं इनके गाँव में जब भी कोई पारम्परि त्यौहार आता है जिसे बिज्जा पंडुम कहते हैं तो यहां के महिलाएं एकजुट होकर जो भी व्यक्ति बाहर से गाँव में प्रवेश करते उन्हें रोड में रस्सी लगाकर रोक लेते हैं और उनसे 5 या 10 रूपये चन्दा लेते हैं और सभी गाँव के महिलाये इकठा होकर पाल्टी बनाते हैं ये यहाँ का परम्परा हैं:संपर्क नम्बर @9423711476 (170127) CS

Posted on: Jun 23, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH FESTIVAL JNA DHURWA

माड़िया आदिवासियों कि लूट का कारण अशिक्षा है,सिक्षा बहुत जरुरी है-

ग्राम-जूही पंचायत-ढोढराज तालुका-भामरागड जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से जैनी पुंगाटी हमारे सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं को बता रही हैं कि माड़िया समाज के लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं जिसके कारण इनसे हर जगह लूटा जाता है जैसे बाजारों में कोई सामान कि कीमत 10 रूपये है तो 20 रुपये लेते है इसी तरह बैंक या सरकारी दफ्तरों में भी लुटा जाता है यह सब के लिए सिक्षा जरुरी है माड़िया समाज में बच्चों को पढ़ाना-लिखाना बहुत जरुरी है:संपर्क नंबर @9423711476 (169815) CS

Posted on: Jun 22, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH EDUCATION JAENI PUNGATI

हमारे यहाँ सब सुसाईटी से गेहूं सब लाते हैं,कुछ लोग खाते हैं,कुछ लोग नहीं खाते...माड़िया भाषा-

ग्राम-जूही तालुका-भामरागड जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से जैनी पुंगाटी हमारे सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं को बता रही है कि हमारे यहाँ गेहू कि खेती नहीं करते रोटी खाने के लिए गेहूं सुसाईटी से खरीदकर लाते पहले धोकर सुखाते हैं फिर चक्की में पिसाकर रोटी, दलिया आदि बनाकर खाते हैं जो रोटी नहीं खाते ओ भी लाते हैं और मुर्गियों को खिलाते है: संपर्क नंबर @9420889103 (170033)  CS 

Posted on: Jun 22, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH JAENI PUNGATI STORY

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download