'खरगोश और शेर का कहानी गोंडी भाषा में...

एक जंगल में एक शेर सभी जानवरों को मार कर खाता था| एक दिन सभी जानवर जंगल में बैठकर विचार किये, कि हर रोज उन में से एक शेर के भोजन के लिए जायेगा, उसके बाद ऐसा ही होने लगा, फिर एक दिन खरगोश का नंबर आया| खरगोश बहुत चालक था, वह धीरे-धीरे दोपहर के बाद शेर के पास पंहुचा| तब बहुत देर हो चुका था, और शेर भूख से गुस्सा हुये जा रहा था, खरगोश के आते ही शेर गुस्से से पूछा कहाँ थे, खरगोश बोला हुजूर मै सुबह ही आपके लिये निकल पडी थी, मगर रास्ते में और एक शेर आकर मुझे मारने लगा| ‘’यह बात सुनकर शेर को गुस्सा आया, और कहा कि इस जंगल में सिर्फ मैं राजा हूँ, दिखाओ उसे ‘’ऐसा कह कर वे दोनों एक कुआ के पास गये, शेर कुआ में अपनी प्रतिबिंब देखकर दूसरा शेर समझकर, उसे मारने को कुएँ में कूद पडा और डूबकर मर गया, फिर जंगल में सब जानवर सुख से रहने लगे|

Posted on: Sep 13, 2019. Tags: ANDHRA PRADESH EAST GODAVARI GONDI NAGAMANI STORY

धान बीज के लिये कृषि विभाग के चक्कर काट रहे हैं, कोई ध्यान नहीं देते-

ग्राम-रिंगला, पंचायत-तुम्मला, तहसील-चिंतूर, जिला-पूर्व गोदावारी (आंध्रप्रदेश) से मडकम राजय्या बता रहे हैं, कि वे कृषि विभाग एर्रापेटा में कई बार धान बीज के लिये जा चुके हैं, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं, उन्हें बीज नहीं मिल रहा है| खेत में बीज बोने का समय ख़त्म होने वाला है, उनके पास धान बीज नहीं है, इसलिये कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अधिकारी धान बीज नहीं दे रहे हैं| वे सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं| कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : कृषि विभाग@9494868855. संपर्क नंबर@9490353568.

Posted on: Sep 06, 2019. Tags: ANDHRA PRADESH EAST GODAVARI PROBLEM SK HANIF

बिजली के लिये आवेदन करते हैं, सुनवाई नहीं होती...मदद की अपील-

ग्राम-गोल्लागुप्पा, पंचायत-ईसपुरम, तहसील-एटापाका, जिला-पूर्व गोदावारी (आंध्रप्रदेश) से पद्दम लच्छु बता रहे हैं| हमारे गाँव में बिजली नहीं है|लोगो को रात में बहुत दिक्कत होती है| अधिकारियों के पास आवेदन करते हैं| लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के सभी श्रोताओ से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : सरपंच@9014184137. पद्दम लच्छू@6305028127.

Posted on: Aug 30, 2019. Tags: ANDHRA PRADESH EAST GODAVARI PODIAM NARENDRA PROBLEM

वन अधिकारी निवासियों को खेती करने से मना कर रहे हैं...कृपया मदद करें-

ग्राम-कोतूर, पंचायत-गुमला, ब्लाक-चिंतूर, जिला-ईस्ट गोदावरी (आंध्रप्रदेश) से एट्टी सुलईया, माडवी इरमईया, मडकाम आंदैया बता रहे हैं| जंगल विभाग के अधिकारियों ने खेती जोताई करने से माना कर दिया है| जिस पर निवासियों ने बोला कि हम लोग वापस बिलकुल नहीं जायगे| मारपीट होने से भी वापस नहीं लौटेंगे| 20 साल से रह रहे हैं| यदि खेती नहीं करेंगे तो कैसे जियेंगे| लोग परेशान हैं| इसलिये वे अपील कर रहे हैं| इन नंबरों पर बात कर कृपया मदद करें : तहसीलदार@7331179018. संपर्क नंबर@441352228.

Posted on: Aug 07, 2019. Tags: ANDHRA PRADESH EAST GODAVARI PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

झूम झूम मुसुर वायो मिन्दे नानो वाई नानो दादा...गोंडी गीत-

ग्राम-चट्टी, तहसील-चिंतूर, जिला-ईस्ट गोदावरी (आंध्रप्रदेश) से नागमणि एक गोंडी गीत सुना रही हैं :
झूम झूम मुसुर वायो मिन्दे नानो वाई नानो दादा-
झूम झूम मुसुरु वायो मिन्दे नानो वय नानो-
निम्मा येनगे निम्मा केन्जा नानो-
झूम झूम मुसुरु वायो मिन्दे नानो वय नानो...
इस गीत में देवर अपनी भाभी को पानी में भीगने से मना कर रहा है| कि रिम-झिम, रिम-झिम पानी गिर रहा है, अंदर आ जाओ |

Posted on: Aug 06, 2019. Tags: ANDHRA PRADESH EAST GODAVARI GONDI NAGMANI SONG

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download