हमारे गांव के पंचायत भंवन हैण्डपम्प नही लगा है लोगों को दुर जाना पड़ता हैं...कृपया मदद करें

ग्राम पंचायत-बड़े किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से देवाराम करमा बता रहें है कि उनके गांव के गुरिया पारा में पंचायत भवन में हैण्डपम्प नही बना हैं, बाहर से आते हैं तो पानी दूर से लाना पड़ता हैं, इसके लिए उन्होंने कई बार आवेदन दिये हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई सुनवाई नही हुआ अभी तक हैण्डपंप नही बना , इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके हैण्डपम्प बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9407692532, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Jul 06, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG DEVARAM HANDPUMP WATER

पीड़ितो का रजिस्टर:2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना आये है..

ग्राम-देवाईगुम्प,ब्लॉक-बुर्गमपाड,जिला-भाद्रद्री कोतागुडेम (तेलंगाना) से मडावी पवन बता रहे है कि वे 2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना चले गए है,तेलंगाना में जंगल काटकर अपना जीवन यापन के लिए खेती बनाये थे| पर वन विभाग वाले ने उनका जमीन कब्ज़ा कर पौधारोपण लगा रहे है,और ग्रामीणों को मारपीट भागने कि धमकी दे रहे है| अब उनके पास जमीन नहीं है कुली मजदूरी करके अपना परिवार चलाते है अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7670944568

Posted on: Jun 13, 2022. Tags: DEVAIYAGUMPU BURGUMPAD KOTHAGUDEM MAOIST REGISTER TELANGANA VICTIM

पेचिस की दवा देने के बाद तकलीफ बढ़ गयी, कारवाही कराने की अपील-

प्रतापपुर, जिला-सरगुजा, छत्तीसगढ़ से मेवालाल देवांगन बता रहे हैं, उन्हें पेंचिस, दस्त की समस्या थी जिसके ईलाज के लिये वे डॉक्टर के पास गये| डॉक्टर ने उन्हें दवा दिया लेकिन दवा देने के बाद दर्द बढ़ गया है और तकलीफ होने लगी है| ईलाज के लिये जाते हैं तो सुनते नहीं है| इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर उचित कारवाही कराने में मदद करें | संपर्क नंबर@9669532123. पूनम प्रसाद@9977306540, सरपंच@9131966943, CEO@9165689001, कलेक्टर@9826443378.

Posted on: May 13, 2022. Tags: CG HEALTH MEVALAL DEVANGAN PROBLEAM SURGUJA

गांव में नहाने के लिए महिलाओं बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-देवरी, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कैलाश सिंह पोया बता रहे हैं उनके गांव में नहाने का घर नहीं बना है| गांव के महिलाओं को नहाने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| खुले में नहाते है| उनका कहना है की गांव में नहाने का घर बनना चाहियें| इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्याओं का निराकरण कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@ 7970041518.

Posted on: Jan 07, 2022. Tags: BATHROOM CG DEVARI KAILASHSING POYA PROBLEM SURJPUR

मेरे प्यारे दोस्तों सफाई सीखो...गीत-

उरुमदुगा, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से पूनम देवांगन एक गीत सुना रही हैं:
नाख़ून साफ नही करोगे बीमार पड़ोगे-
मेरे प्यारे दोस्तों सफाई सीखो-
जीभी साफ नही करोगे बीमार पड़ोगे-
मेरे प्यारे दोस्तों सफाई सीखो-
कपडा साफ नही करोगे बीमार पड़ोगे-
मेरे प्यारे दोस्तों सफाई सीखो-
दांत साफ नही करोगे बीमार पड़ोगे...

Posted on: Dec 18, 2021. Tags: CG KORIA PUNAM DEVANGAN SONG

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download