उतरा उतरा तेल हरदी...शादी गीत-
पाइक पारा, पंचायत-बड़ेकिलेपाल क्रमांक 1, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से दिया ठाकुर, देवकी ठाकुर, चंदा ठाकुर, अमिता, परमिला, गेलमनी, सुकमती एक गीत सुना रही हैं, इस गीत को शादी में गया जाता है, हल्दी तेल की रस्म करते समय इस गीत को गया जाता है|
उतरा उतरा तेल हरदी-
हर बाबा को तरे-
पेली घोरो तेल हरदी...(AR)