पीड़ितों का रजिस्टर: रहने के लिए घर चाहिए .

ग्राम पंचायत कोहकामेटा, ब्लाक ओरछा, जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ सुखराम नूरेटी पिता बसुराम नूरेटी बता रहे हैं 2011 में उनके पिताजी को नक्सलियों ने हत्या कर दिए। फिर अपना गांव छोड़कर नक्सलियों के डर से अपनी जान बचाकर नारायणपुर शांति नगर आकर विस्थापित हुए। पिताजी के घटना के बाद आर्थिक सहायता ₹30000 मिला था। अभी झोपड़ी में रहते हैं उनका रहने को घर नहीं है। सरकार को आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं। सरकार से बात करके घर दिलाने में मदद करें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9098060210.

Posted on: Feb 01, 2023. Tags: CG DISPLACED KILLED MAOIST VICTIM NARAYANPUR ORCHHA VICTIM REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर :रहने के लिए घर चाईए कृपया मदद करें।

ग्राम:पदेडा, ग्राम पंचायत:पदेड़ा,जिला:बीजापुर,राज्य:छत्तीसगढ़ से योगेश्वरी पागलीकर(पति का नाम:लेट वेंकट राव पागलिकर) बता रही है की 2006 में बीजापुर में रहने के लिए आयी थी। 2006 में उनके पति (वेंकट राव) को नक्सलियों ने मार डाला था। इसलिए योगेश्वरी ने गांव छोड़कर बीजापुर आ गईं।अब वह अपने तीन बच्चों के साथ रह रही है।योगेश्वरी ने बताया कि उनका बड़ा बेटा 24 साल, लड़की 21 साल, छोटा बेटा 16 साल और सभी बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।योगेश्वरी ने कहा कि उन्हें मुआवजे के तौर पर एक लाख रुपये और सरकारी नौकरी दी गई।अब योगेश्वरी रहने के लिए घर चाहती हैं। आवास सुविधा के लिए आवेदन किया है लेकिन अभी तक आवास उपलब्ध नहीं कराया है।इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे हैं कि अधिकारियों से बात करउन्हें मकान उपलब्ध कराएं।
संपर्क व्यक्ति संख्या:—————————————————————————————————————————Yogeshwari Paglikar (Husband’s name: Late Venkat Rao Paglikar) from Village: Padeda, Gram Panchayat: Padeda, District: Bijapur, State: Chhattisgarh is telling that she came to live in Bijapur in 2006. In 2006, her husband (Venkat Rao) was killed by Naxalites. So Yogeshwari left the village and came to Bijapur. Now she is living with her three children. Yogeshwari told that her elder son is 24 years old, girl is 21 years old, younger son is 16 years old and all the children are studying. Yogeshwari said that She was given Rs 1 lakh as compensation and a government job. Now Yogeshwari wants a house to live in. Have applied for housing facility but haven’t been provided accommodation yet. That’s why they are requesting CGNET colleagues to talk to the authorities and provide them house.
Contact Person Number:

Posted on: Jan 29, 2023. Tags: BIJAPUR CG DISPLACED KILLED MOIST REGISTER VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर: बड़े भाई को नक्सलियों ने जान से मार दिए फिर डर से नारायणपुर में विस्थापित हु

ग्राम पंचायत चिन्हारी, ब्लाक नारायणपुर जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से महेश यादव पिता कविराम यादव बता रहे हैं उनके बड़े पिताजी का लड़के को नक्सलियों ने जान से मार दिए फिर भी लोग नक्सलियों के मार के डर से अपना जान बचाकर खेती बाड़ी छोड़ कर नारायणपुर में आकर विस्थापित हुए हैं वे लोग 4 परिवार हैं मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं नारायणपुर में छोटा सा झोपड़ी बनाए है। सरकार की तरफ से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिला है। घर के लिए उन्होंने आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है। और उनका कहना है कि पुराना गांव में अभी भी डर है। पूराना गांव में नक्सलियों का शांति हो जाने से वे लोग पुराना गांव में जाकर अपना खेती बड़ी कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर: 8305590545.

Posted on: Jan 25, 2023. Tags: CG DISPLACED KILLED MAOIST VICTIM NARAYANPUR VICTIM REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: पिताजी को नक्सलियों ने घर में आकर जान से मार दिए, मार के डर से विस्थापित हुए...

ग्राम कन्नागांव, पंचायत कोहकामेटा, ब्लॉक ओरछा जिला नारायणपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान पता शांतिनगर जिला नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुखराम नूरेटी पिता बसूराम नूरेटी बता रहे हैं उनके पिताजी को नक्सलियों ने घर में आकर जान से मार दिए। मार के डर से लोग अपनी जान बचाकर गांव छोड़कर नारायणपुर शांतिनगर ।भागकर रहने के लिए आ गए।। शांति नगर में घर नहीं होने के कारण रहने में परेशानी होती है। इसके लिए उन्होंने आवास योजना के लिए आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं सरकार से बात कर के घर दिलाने में मदद करें। पुराना गांव छोड़कर आने के बाद उन्हें सरकार के तरफ से सहयोग राशि 30,000 मिला था। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर: 9098060210.

Posted on: Jan 23, 2023. Tags: CG DISPLACED KILLED MAOIST VICTIM NARAYANAPUR ORCHHA VICTIM REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: आत्मसमर्पण के बाद नक्सलीयों ने परेशान करने लगे,

ग्राम पंचायत-करमरी, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से सेरम पिता-धनिराम बता रहे हैं कि वे नक्सल पीड़ित हैं| उनके पिताजी नक्सली संगठन में काम करते थे| उनके आत्मसमर्पण के बाद नक्सलीयों ने परेशान करने लगे| इस कारण उन्होंने अपने मूल गाँव को छोड़कर दूसरे जगह आकर बस गए| पीड़ितों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं में थोड़ी सी जमीन व राशन कार्ड के अलावा उनको कुछ नहीं मिला है| अब उनके पिताजी की मृत्यु हो चुकी है और घर में कमाने वाले नहीं हैं| उनकी मांग हैं कि परिवार के सदस्य को नौकरी दिया जाए| अधिक जानकारी के लिए| संपर्क नंबर@6267228867.

Posted on: Jun 19, 2022. Tags: CG DISPLACED KILLED MAOIST VICTIM NARAYANPUR VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download