मैंने अपने पैसे से शौचालय बनवाएं हैं, पैसा भी नहीं मिला है, राशन भी नहीं है, कृपया मदद करें...

ग्राम-टांकीटोला, पंचायत-खमरौद, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से संतकुमार धुर्वे के साथ जीरा बाई अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे हैं | लॉकडाउन की वजह से उनका काम काज बंद है और खाने पीने में बहुत समस्या जा रही है , उनके पास राशन नहीं है |उन्होंने अपने पैसे शौचालय से बनवाया है ,योजना के अनुसार पंचायत द्वारा उन्हें राशि मिलनी थी लेकिन उन्हें नहीं मिली है इसलिए वह सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं ,कृपया साथी दिए हुए नम्बरों पर फ़ोन कर सम्बंधित अधिकारीयों को फ़ोन क्र दबाव बनायें और साथी की मदद करें: सरपंच@9165520567. सचिव@ 8959051940. संपर्क-जीरा बाई@7803023360.

Posted on: Jun 01, 2020. Tags: CORONA PROBLEM MP ANUPPUR SANTKUMAR DHURVE SONG VICTIMS REGISTER

Impact : लॉकडाउन में रुके हैं, राशन मिलने से समस्या का निराकरण हो गया...

ग्राम-बोधिया, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से संत कुमार बता रहे हैं कि लॉकडाउन के कारण वहां रुके हैं, डिंडौरी जिले के निवासी हैं, वहां पर उन्हें खाने की समस्या हो रही थी, जिसको उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था, जिसके बाद उनकी समस्या हल हो गयी है इसलिये वे मदद करने वाले सभी श्रोताओं को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@9009256935.

Posted on: Apr 21, 2020. Tags: ANUPPUR CORONA IMPACT STORY MP SANT KUMAR DHURVE SONG VICTIMS REGISTER

Impact : अधूरे पड़े आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया...

ग्राम पंचायत-भेड़ागढ़, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से तीरथ धुर्वे बता रहे हैं| गाँव में आंगनवाड़ी भवन अधूरा पड़ा था| आवेदन करने पर सुनवाई नहीं हो रही थी| आंगनबाड़ी दूसरे के घर में लगाया जा रहा था| तब उन्होंने अपनी समस्या को 29 मई 2018 को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया| जिसके बाद 8 जुलाई 2019 को भवन का काम शुरू हो गया है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं| जिनकी मदद से काम शुरू हो गया| संपर्क नंबर@6261889088.

Posted on: Jul 16, 2019. Tags: CG IMPACT STORY KABIRDHAM SONG TIRATH DHURVE VICTIMS REGISTER

आंगनबाड़ी केंद्र नही होने के कारण शिक्षा और पोषण से बंचित है बच्चे ... कृपया मदद करें

आश्रित-डेगुरजाम, ग्राम+पंचायत-अमनिया, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) हरीसिंह धुर्वे बता रहें है की उनके गांव में 42 बच्चें है,पूरक पोषण व शिक्षा से वंचित है,आंगनबाड़ी नही होने के कारण बच्चें पढ़ नहीं पा रहे है,
इसके लिए जिला अधिकारी को अनुरोध किया गया है,लेकिन आंगनबाड़ी भवन निर्माण नही हुआ है,अतः सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे हैं,कि दिये गये नंबरों पर बात कर आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने में मदद करें: महिला बाल विकास अधिकारी@7000147233.परियोजना @9981134308. परीक्षक@9109908363,

Posted on: Jul 13, 2019. Tags: HARISINGH DHURVE SONG VICTIMS REGISTER

ओं गोंडवाना वालो, कहो नही कर के दिखलावो, उपदेशो से काम ना होगा, भाषणों से काम ना होगा...गीत-

ग्राम पोस्ट-अमगवा, तहसील-जैतहरी, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से इंद्रावति धुर्वे गोंडवाना गीत सुना रही है:-
ओं गोंडवाना वालो, कहो नही कर के दिखलावो-
उपदेशो से काम ना होगा, भाषणों से काम ना होगा-
जो लक्ष्य वही अपनावो-
ओं गोंडवाना वालो, कहो नही कर के दिखलावो-
अंधकार है, अंधकार है-
क्या होगा तेरे रहने से, यही अँधेरा दूर भगाना...

Posted on: Feb 28, 2019. Tags: INDRAVATI DHURVE SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download