अरे जागो रे जागो न जागो रे जागो न...सीजीनेट गीत-

ग्राम-नयेगवा रैयत, पंचायत-नंदराम, ब्लाक-मवई, जिला-मंडला (म.प्र.) से धनसिंह परते सीजीनेट पर आधारित एक गीत सुना रहे है:
अरे जागो रे जागो न जागो रे जागो न-
अरे जागो रे जागो गा-
गोंडवाना के जवान तुमन जागो न-
अरे धरती मैया के कोड़ा में-
कर्म के गंगा बहाबो-
अरे सीजीनेट स्वर ला सबो ला बताबो-
गाँव के समस्या ला रिकॉर्ड कराबो-
गोंडवाना के जवान तुमन जागो न...

Posted on: Oct 11, 2017. Tags: DHAN SINGH PARTE SONG VICTIMS REGISTER

ये दे जिन्दगी के नहीं है ठिकाना मोरे कोया...गीत

ग्राम-नयेगवा रैयत, पंचायत-नंदराम, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से धनसिंह परते एक गीत सुना रहे है:
ये दे जिन्दगी के नहीं है ठिकाना मोरे कोया-
चल-चली मिल जुल देवी देवता ला मनाबो-
अपन जीवन ला सुन्दर बनाबो-
बड़े अभागेले मानुष तन पाया न जी-
पिता माता ले इस धरनी म आयन-
मोह माया मा सबो ला बुलायन रे...

Posted on: Mar 03, 2017. Tags: DHAN SINGH PARTE SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में: मुंह के छालों का घरेलू उपचार-

धन सिंह परते ग्राम-नैगवा रैयत, ग्राम पंचायत नन्दराम, विकासखंड- मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश )से मुंह के अंदर में होने वाले छाले को ठीक करने का घरेलू उपाय बता रहे है-वे बता रहे हैं कि मुंह में जो छाले या फोड़े होते है, भीतरी सतह पर उसको ठीक करने का उपाय मधु मक्खी का शहद होता है, शहद को मुंह में लगाने से छाले ठीक होते है,उसे दिन में तीन बार लगातार दो या तीन दिन तक लगाने से आराम मिलता है तो जिस किसी को भी मुह में छाले है,उसका प्रयोग जरुर करे ठीक होंगें-और शहद जितना पुराना होगा वह उतना ही कारगर होगा। वे कह रहे हैं गाँव-देहात के साथी यही सब घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल जानते हैं जिसको और बढ़ावा दिए जाने की ज़रुरत है. धन सिंह परते@8305930352

Posted on: Feb 28, 2017. Tags: DHAN SINGH PARTE SONG VICTIMS REGISTER

सीजीनेट आ गई रे, सीजीनेट छा गई यार...सीजीनेट पर आधारित गीत

ग्राम-नयेगवा रैयत, पंचायत-नंदराम, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश)
से धनसिंह परते सीजीनेट के ऊपर आधारित एक गीत सुना रहे है:
सीजीनेट आ गई रे, सीज नेट छा गई यार-
ये साचे कहत शुभ्रांशु सर जी सीजीनेट आ गई रे-
जीरो अस्सी पांच सौ अडसठ त्रिपल जीरो-
मोबाइल उठाओ नम्बर डायल करो-
मिसकॉल इसी में करना है-
सीजीनेट आ गई रे...

Posted on: Jan 30, 2017. Tags: DHAN SINGH PARTE SONG VICTIMS REGISTER

जागो रे जागो न, जागो रे जागो न...गोंडवाना गीत

ग्राम-नयेगवा रैयत, पंचायत-नंदराम, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से धन सिंह परते एक गोंडी गीत सुना रहे है:
जागो रे जागो न, जागो रे, जागो न-
जागो आदिवासी, जागो गोंडवाना वासी-
जागो आदिवासी मूल निवासी-
दादा हिरा के आवाज-
अरे भाषा धर्म इतिहास-
संस्कृति ढूंढेंला हो अपना राज-
अरे धरम भुलाये भाषा भुलाये-
भुलाये अपना समाज-
दादा जी के वाणी सुनो-
सब ह्रदय में करो विराज...

Posted on: Jan 12, 2017. Tags: DHAN SINGH PARTE SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download