आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : मोटापा कम करने के घरेलू नुस्खे -

अहमदाबाद (गुजरात) से दीपक आचार्य दुबले होने के पारंपरिक नुस्खे बता रहे है, चावल के मांड को कुछ दिनों तक लगातार सेवन किया जाये तो मोटापा दूर हो सकता है| गर्म पानी में दो चम्मच शह्द मिलाकर लेने से मोटापा कम करने में मदद मिलती है यह कहना है. परवल के जूस में करीब 4 ग्राम सौफ और चुटकी भर हींग डाल दिया जाये और इसका सेवन किया जाये तो मोटापा दूर होने लगता है| उबली हुई चाय ज्यादा उबाल दी जाये उस चाय का सेवन किया जाये तो मोटापा कम करने में मदद करती है. वैज्ञानिक तथ्य भी यही कहते है कि चाय को ज्यादा देर तक उबालेंगे तो उसमे से टेनिन नाम का एक रसायन निकल आता है जो रसायन पेट की भीतरी दीवार पर जमा होकर भूख को मारने का काम करता है | दीपक आचार्य@7926467407

Posted on: Nov 24, 2017. Tags: DR DEEPAK ACHARYA SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर: बेहतर नाखून के लिए अरंडी का तेल

Dr Deepak Acharya from Ahmedabad Gujarat is telling us some tips from Tribal knowledge of Adivasis from Patalkot in Madhya Pradesh. He says in monsoon salt get moisture and it becomes difficult to use. To avoid this pls add few rice grains in the salt container. If you have white patches on your nails or nails are in deformed shape then try castor oil which is called Arandi in Hindi on it as it is done by tribals in Patalkot you will see benefits in few days. For more Dr Acharya@9824050784

Posted on: Jun 28, 2017. Tags: Dr Deepak Acharya SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : मक्के के औषधीय उपयोग

Deepak Acharya calling from Ahmedabad Gujarat is informing about countless benefits of Corn or Maize. Corn can be seen everywhere during the rainy season. It is not just works as an energiser but also help combating diseases like Jaundice. He further tells that corn’s seeds, leaves too have medicinal values. Anaemia patients are suggested to eat chapati made of corn flour as it helps in building strong muscles and bones. For more Dr Deepak Acharya can be reached@07926467407

Posted on: Jun 14, 2017. Tags: DR DEEPAK ACHARYA SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : पलाश के औषधीय गुण-

अहमदाबाद (गुजरात) से डॉक्टर दीपक आचार्य पलाश के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी दे रहे है, मध्यभारत के लगभग सभी इलाको में पलाश के फूल बड़ी प्रचुरता से पाए जाते है इसे टेसू कहते है पलाश की छाल इसके फूल इसके बीज इसके गोंद सभी औषधीय गुण से भरे होते है पलाश के गोंद में थायमिन और रिबोफ्लविन आदि रसायन पाए जाते है जब पतले दस्त होते है और हालात बिगड़ जाते है तो पलाश का गोंद रोगी को खिलाया जाए तो से अति शीघ्र आराम मिलता है पलाश के बीजो को नीबू रस में पीसकर दाद खाज एवं खुजली जिस अंग पे हो उस अंग पर इसे लगाने से फायदा होता है गुजरात के आदिवासी बवासीर के रोगियों को इसके कोमल पत्तो की भाजी खिलाते है इसकी भाजी को घी में तैयार किया जाता है साथ में इसमें दही और मलाई का भी इसके साथ में सेवन करने की सलाह बवासीर के रोगियों को दी जाती है पलाश के कोमल पत्तो की भाजी के सेवन से बवासीर से जल्द राहत मिलती है|दीपक आचार्य@9824050784

Posted on: Mar 18, 2017. Tags: DR DEEPAK ACHARYA SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : सब्जियों के औषधीय गुण-

सुरनकन्द को धोकर, काटकर नमक के पानी में भिगोकर बवासीर के रोगी को कच्चा चबाने को दें इसकी सब्जी बनाकर खाने में लिवर से जुडी बीमारी में फायदा होता है| गुजरात डांग जिले के आदिवासी भिन्डी का काढा बनाकर सिफलिस के रोगी को पिलाने की सलाह देते है.भिन्डी के बीजो मे प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है इससे याददाश्त भी तेज़ होती है| कटहल का गुदा पानी में उबाल ले और ठंडा कर १ गिलास पिए जबरदस्त एनर्जी आता है| डांग गुजरात के आदिवासी गवार फली को सुखा कर चटनी बनाते है ओंर डायबिटीज़ के रोगी को ४० दिनों तक दिन में ३-४ बार खाने की सलाह देते है, और जोड़ दर्द, पेट में जलन, सूजन के लिए भी गवार फली की सब्जी खाना चाहिए, लाभकारी होगी | डॉ दीपक आचार्य@7926467407

Posted on: Mar 03, 2017. Tags: DR DEEPAK ACHARYA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download