खेती के बारे में बता रहें है...

ग्राम पंचायत-छिथापुर, ब्लॉक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर,(छत्तीसगढ़) से मंगलराम और सुको खेती के बारे में बता रहे हैं कि अभी हम धान जोंधरा लगाये है जिसमे बैल का गोबर खाद डालते है उसके अलवा अन्य किसी भी रसायन खाद का उपयोग नहीं करते है, गाँव के लोग गोबर खाद लगभग पांच साल से उपयोग करते आ रहे हैं| संम्पर्क नंबर@6268216460.

Posted on: Oct 04, 2020. Tags: AGRICULTURE SONG VICTIMS REGISTER

कोरोना वायरस जब से आया है पुरे देश के लोगो का जीना मुश्किल हो गया है (गोंडी में)...

रामापारा, पंचायत-बिरगाल, थाना-बुरगुम, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ सन्नूराम पोयाम गोंडी में बता रहे है कि उनका छोटा सा गाँव है लेकिन जब से कोविड-19 वाला बीमारी आया है तब से हम लोगो का घर निकलना मुश्किल हो गया है | काम नहीं कर पाते है | वो पूछ रहे है कि ये बीमारी पुरे देश में है या सिर्फ छत्तीसगढ़ में है | यह बीमारी के कारण लोगो का जीना मुश्किल हो गया है | संपर्क नम्बर@7646980155.

Posted on: Sep 06, 2020. Tags: GONDI CULTURE SONG VICTIMS REGISTER

मैं जय माँ दुगावती समूह के माध्यम से महिलाओ को लोन दिलाकर रोजगार दिलाने का काम करती हूँ...

ग्राम-एरंडवाल, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से संतकुमार धुर्वे के साथ गाँव की महिला साथी कमलबती तेगढ़ बता रही है कि वे जय माँ दुर्गावती समूह में काम करती है समूह के अंतर्गत वे ब्लांजी प्लास्टर CRF उपज में काम करती है | समूह के लोगो का लिंकेज फॉर्म भरती है वो फॉर्म ब्लाक में जाता है उसके बाद बैंक में जाता है बैंक से लोन निकलवाने के लिए समूह वाली SHG को लेकर जाती है और दस्तावेज करवाती है और लोन पास होने से पैसे निकलवाकर व्यक्तिगत धंधा करते है कुछ लोग साख सब्जी और दूकान चलाते है| वे खुद भी स्टेशनरी का काम करती है और अभी वे पैड वितरण करने वाला करेगी और वो स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत करेगी और आजीविका विहान स्वसहायता समूह में दो साल से काम कर रही है जो महिलाओ को आगे बढ़ाने काम का करती है |

Posted on: Sep 04, 2020. Tags: AGRICULTURE SONG VICTIMS REGISTER

हम लोग पेंदा की खेती करते है उसमे पैदावार अच्छी होती है...

ग्राम-तोयनार, पंचायत-तोयनार, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजू राणा के साथ गाँव के साथी जगरा जो पेंदा खेती के बारे में बता रहे है कि पेंदा खेती के लिए मई-जून के महीनें में सबसे पहलें हम अपनें खेत के आसपास के पेड़ों से लकड़ियाँ काटते है और उसे जमीन में सुखाने के लिए इकठ्ठा करतें है| उसको जला देते है उसके बाद वहां पर गाय बैलो से जोताई करते है | उससे पैदावार अच्छी होती है | उस जमीन में लगातार 4 साल तक खेती कर सकते है | संपर्क नम्बर@7647068097.

Posted on: Aug 26, 2020. Tags: AGRICULTURE SONG VICTIMS REGISTER

मैं समूह चलाकर लोगो को रोजागर और धंधा पानी के लिए पैसे देखकर मदद करती हूँ...

नेगिरासपारा ग्राम+पंचायत-गड़िया, ब्लॉक-लोंहडीगुडा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से संतकुमार धुर्वे के साथ सत्यवती बघेल बता रही है कि समूह में 2 साल से जुडी हुई है,उनका कहना है कि हम समुह से पैसा निकल के धंधा करते है और फिर बाद में जमा करते है दस लोग मिल के एक-एक हजार जमा करते है सभी को रोजगार के लिए पैसा दिलाती है,स मूह का पैसा से बैला रोजगार और दुकान खोलने के लिए भी पैसा दिलवाती है | संपर्क नम्बर@9098500220.

Posted on: Aug 25, 2020. Tags: AGRICULTURE SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download