Impact: लॉकडाउन में परिवार के साथ फंसे हैं, खाना की समस्या दूर हुई...

नयागाँव, सेक्टर 87, नोयडा, उत्तर प्रदेश से अरमान आलम (माता) सोनिया खातून बता रही हैं कि वे बिहार के रहने वाले हैं, लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ फंसे हैं, उनके पास खाने की व्यवस्था नहीं थी, खाने की समस्या हो रही थी, तब उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया जिसके बाद उन्हें खाना मिल गया है| इसलिये वे
मदद करने वाले सभी सीजीनेट के साथियों और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं संपर्क नंबर@9262378041.

Posted on: May 05, 2020. Tags: ARMAN ALAM CORONA IMPACT STORY NOIDA SONG UP VICTIMS REGISTER

Impact : परिवार में 12 सदस्य हैं, लॉक डाउन में खाने की समस्या हो रही थी, समस्या का निराकरण हुआ...

ग्राम-भंडेरी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश) से मिट्ठन देसराज बता रहे हैं कि उनको लॉक डाउन में खाने की समस्या हो रही थी, परिवार में 12 सदस्य है, स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिस समस्या उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड कराया जिसके बाद उनकी समस्या हल हो चुकी है इसलिये वे मदद करने वाले सभी श्रोताओं और संबंधित अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं, जिन्होंने उनकी मदद की : संपर्क नंबर / मिट्ठन देसराज@9960904423.

Posted on: May 05, 2020. Tags: BALAGHAT CORONA IMPACT STORY MITTHAN DESHRAJ MP SONG VICTIMS REGISTER

Impact : राशन की समस्या को लेकर संदेश रिकॉर्ड करने पर मदद मिली...धन्यवाद-

विरेन्द्र कुमार यादव बता रहे है कि वे जिला-प्रयागराज उत्तरप्रदेश के रहने वाले है मजदूरी करने के लिए वे कावडे बस्ती, गणेश पार्क, साईं सत्यम महाबली, पुणे (महाराष्ट्र) गये थे | लॉकडाउन के कारण वे लोग वहीँ फंस गये हैं, 12 लोग हैं, उनको खाने पीने की बहुत समस्या हो रही थी, जिस समस्वेया को उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड किया, जिसके बाद उन्हें मदद मिली, खाने की सामाग्री उपलब्ध हो गयी है इसलिये वे मदद करने वाले सीजीनेट के साथियों और सम्बंधित अधिकारीयों को धन्यवाद दे रहे हैं:
संपर्क नंबर@7620008313.

Posted on: May 04, 2020. Tags: CORONA IMPACT STORY MH PUNE SONG VICTIMS REGISTER VIRENDRA YADAV

Impact: लॉकडाउन का पालन कर रहे थे, राशन नहीं मिल रहा था, अब मिल गया है...

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के मढियायाव थाना, यादव चौराहा के पास रहने वाले सुखीराम साहू बता रहे हैं वे छत्तीसगढ़ राज्य के बेमेतरा जिले के कटई गाँव के निवासी हैं और वे लखनऊ काम करने के लिये अपने परिवार के साथ गये थे, कुल 10 लोग हैं, उनका कहना है कि लॉक डाउन के कारण फंस गये थे, पास में जो खाने को था उसका उपयोग हो चुका था, चीजे महँगी हो चुकी थी और घर से बाहर नहीं जा सकते थे |एसी स्थिति में खाने की समस्या हो रही थी,
तब उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया जिसके बाद समस्या का समाधान हो गया है, वे खुश हैं, सभी मदद करने वाले साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@9713589789, 9285337923.

Posted on: May 03, 2020. Tags: CORONA IMPACT STORY LUCKNOW SONG SUKHIRAM SAHU UP VICTIMS REGISTER

Impact: लोगो को राशन नहीं दिया जा रहा था, जिस पर जाँच कराकर कारवाही की गयी-

ग्राम पंचायत-बैजना, प्रखण्ड-निरता, जिला-धनबाद (झारखण्ड) से रंजीत गुइंया बता रहे हैं कि अभी कोरोना वायरस के कारण लोग परेशान लेकिन उन लोगो को जिन्हें मदद की जरुरत है, मजदूरी कर जीवन निर्वाह करते हैं, उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा था, जिसकी शिकायत करने पर उन्हें मदद नहीं मिल रही थी, तब उन्होंने अपनी समस्या को मार्च 2020 में सीजीनेट में रिकॉर्ड किया जिसके बाद निरिक्षण हुआ और डीलर को दोषी पाया गया और उस पर कारवाही हुई इसलिये वे मदद करने वाले सभी श्रोताओं को धन्यवाद दे रहे हैं : संपर्क नंबर@8709801669.

Posted on: May 03, 2020. Tags: CORONA IMPACT STORY DHANBAD JHARKHAND RANJIT GUINYA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download