चूड़ी लेवा दे किनवा लेवा दे...छत्तीसगढ़ी गीत-

खैरागढ़, जिला-राजनांदगाँव (छत्तीसगढ़) से जाया मुंडे एक गीत सुना रही हैं:
चूड़ी लेवा दे किनवा लेवा दे-
बिंदिया लेवा दे बिछिया लेवा दे-
लेवा दे पहरी के मऊ झनकार-
तोलो झारो-झारो जोहार बलम-
तोलो गाढ़ा-गाढ़ा जोहार-
कहते मोला चला जाबो घुमेला-
लागे है राजिम में पुन के मेला-
चूड़ी लेवा दे किनवा लेवा दे...

Posted on: Jul 04, 2020. Tags: CHHATTISGARHI SONG JAYA MUNDE RAJNANDGAON CG SONG VICTIMS REGISTER

उंच पीड़ा उंच दरिया करे उंच टाट बाट...छत्तीसगढ़ी गीत-

ग्राम-तमनार, जिला-रायगढ़ छत्तीसगढ़ से कन्हैयालाल पडियारी एक छत्तीसगढ़ी गीत सुना रहे है :
उंच पीड़ा उंच दरिया करे उंच टाट बाट-
ओकर ले लबरा नहीं है-
कोनो जोन दिखे मोरो डाट-
आये जाए कछु नहीं करे बड़े-बड़े गोट-
पढ़ेला बड़े नहीं माने-
मुंह जोरी करे बर होई टोय...

Posted on: Jul 02, 2020. Tags: CHHATTISGARHI SONG KANHAIYALAL PADIYARI RAIGARH CG SONG VICTIMS REGISTER

भाटा केरा के वजा, आलू बरी मुनगा के झोर...छत्तीसगढ़ी कविता

ग्राम-तमनार, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से कन्हैयालाल पड़ियारी एक छत्तीसगढ़ी कविता सुना रहे हैं:
भाटा केरा के वजा-
आलू बरी मुनगा के झोर-
बूढी दाई बुढा बाबा-
खोजथे मुनगा ला चिचोर-
दांत नई आय एकोठन-
मुनगा भाजी घलो कैसे खाहीं... (AR)

Posted on: Jun 16, 2020. Tags: CG CHHATTISGARHI KANHAIYALAL PADIYARI POEM SONG VICTIMS REGISTER

ये धरती मा काम करबो, ये धरती मा काम करबो ना...छत्तीसगढ़ी

ग्राम-मंगुर्दा, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से हरि मार्को एक छत्तीसगढ़ी गीत सुना रहे हैं:
ये धरती मा काम करबो, ये धरती मा काम करबो ना-
हाँ हमर भुइयां बड़ा महान गा-
ये धरती मा काम करबो ना-
नागर बइला खेत मा लईजबो ना-
हाँ नागर ला जोत के हम खेती किसानी करबो गा-
ये धरती मा काम करबो, ये धरती मा काम करबो ना...

Posted on: Feb 28, 2020. Tags: BILASPUR CHHATTISGARH HARI MARKO SONG VICTIMS REGISTER

जिले से दूर होने से सरकारी योजनाओं का लाभ नही पा रहा है ..कृपया मदद करें 

ग्राम-हुसेड़ी, पंचायत-देवगांव, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से जयलाल कावडे बता रहें है की उनका गांव कांकेर के बॉर्डर पर होने के कारण सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जिससे बहुत समस्या होती है, जिले में कुछ काम हो जाने पर बहुत दूर जाना पड़ता है नारायणपुर जिले के नजदीक है और अपने पंचायत को किसी तरह से नारायणपुर जिले में शामिल होने के लिए प्रयास कर रहे है, ग्राम वासियों के द्वारा अनेक बार आवेदन किया गया और हो जाएगा यही कहकर गुमराह कर रहें है लेकिन अभी कोई सुनवाई नहीं हुई है | सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : जिला कलेक्टर@9425205669, 7587876877, सम्पर्क@7067497327.

Posted on: Dec 21, 2019. Tags: JAYLAL KAWDE KANKER CHHATTISGARH SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download