मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन...गजल-

जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से चंद्रप्रकाश एक गजल सुना रहे हैं:
ये दौलत भी ले लो-
ये सोहरत भी ले लो-
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी-
मगर मुझको लौटा दो-
बचपन का सावन-
ओ कागज की कस्ती ओ बारिश का पानी...(AR)

Posted on: Mar 21, 2021. Tags: BALRAMPUR CG CHANDRA PRAKASH GAJAL

एक दो तीन चार कदम बढ़ाते जाओ...गीत-

जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से चंद्रप्रकाश एक गीत सुना रहे हैं:
एक दो तीन चार कदम बढ़ाते जाओ-
जवानों कदम बढ़ाते जाओ-
देश के हो तुम भाग्य उज्वल-
देश के हो तुम अमर शहीदों-
एक दो तीन चार कदम बढ़ाते जाओ-
जवानों कदम बढ़ाते जाओ... (AR)

Posted on: Jul 20, 2020. Tags: BALRAMPUR CG CHANDRA PRAKASH SONG VICTIMS REGISTER

इसी में जीना यारो इसी में मरना, इसी में सब कुछ करना है...गीत-

जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से चंद्रप्रकाश एक गीत सुना रहे हैं:
इसी में जीना यारो इसी में मरना-
इसी में सब कुछ करना है-
आदम और हेवा को प्रभु ने बनाया-
प्रभु की महिमा हो-
इसी में जीना यारो इसी में मरना-
इसी में सब कुछ करना है... (AR)

Posted on: Jul 17, 2020. Tags: BALRAMPUR CG CHANDRA PRAKASH SONG VICTIMS REGISTER

ये आदम तो कहां है आदम बारी ने सोन सानी...गीत-

ब्लाक-रामचंद्रपुर, बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से चंद्र प्रकाश एक गीत सुना रहे हैं:
ये आदम तो कहां है आदम बारी ने सोन सानी-
वचन सुनने को प्रभु यीशु बोलत है-
वचन सुनने को प्रभु यीशु बोलत है, बोलत है-
ये आदम तो कहां है आदम बारी ने सोन सानी-
वचन सुनने को प्रभु यीशु बोलत है-
वचन सुनने को प्रभु यीशु बोलत है, बोलत है... (AR)

Posted on: Jul 17, 2020. Tags: BALRAMPUR CG CHANDRA PRAKASH SONG VICTIMS REGISTER

हा रे भईया देश पर दुलार प्यार पाबे...गीत-

जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से चंद्रप्रकाश एक गीत सुना रहे हैं:
गिरिजा तोरे जाबे देश पर चुनर प्यार पाबे-
हा रे भईया देश पर दुलार प्यार पाबे-
गिरिजा तोरे जाबे देश पर चुनर प्यार पाबे-
हा रे भईया देश पर दुलार प्यार पाबे... (AR)

Posted on: Jul 17, 2020. Tags: BALRAMPUR CG CHANDRA PRAKASH SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download