हमारे गाँव में सर्वे के बाद बीपीएल राशन कार्ड में नाम नहीं जोड़े जा रहे है अधिकारी मदद नहीं करते...

ग्राम-रिगरा, पोस्ट-बड़ेरुआ, तहसील-मैहर, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से चन्द्रभान पटेल बता रहे है कि वो दिव्यांग है, उनके पंचायत में चल रहे बीपीएल राशन कार्ड सर्वे में रोजगार सहायक और सरपंच के द्वारा कहा जा रहा है कि कोई भी नए बीपीएल धारी ग्राम पंचायत में नहीं है अगर कोई रोजगार सहायक और सरपंच के पास पूछने जाते है की हमारा बीपीएल सूची में हमारा नाम है लेकिन हमारे बच्चे का नहीं हैं तो उनका नाम जोड़ना चाहते है तो उसके लिए गुमराह करते है और गाली गलोच करके ग्राम पंचायत से भगा दिया जाता है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे है| कृपया इनसे बात करें। सरपंच@9755659224, रोजगार सहायक@7509950023, कलेक्टर@9425035863. चंद्रभान@8878239161

Posted on: Mar 16, 2017. Tags: CHANDRABHAN PATEL SONG VICTIMS REGISTER

मध्यप्रदेश: दिव्यांगो के लिए खाली पड़े पदों पर सीधी भर्ती के आदेश के बावजूद उस पर अमल नहीं...

ग्राम-रिगरा, पोस्ट-बड़ेरुआ, तहसील-मैहर, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से चंद्रभान पटेल बता रहे है कि मध्यप्रदेश में दिव्यांगो की सीधी भर्ती के लिए 12-07-2016 को मध्यप्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेशित किया गया था जिसके बाद चतुर्थ श्रेणी के 22 हजार पोस्ट खाली पद भरे जा रहे है लेकिन आज दिनांक तक सतना जिले में कोई भी पोस्ट नहीं निकला है| इस सम्बन्ध में कलेक्टर के पास 3 बार ज्ञापन दिया गया है लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि जिला कलेक्टर@9425036356 और अपर कलेक्टर@9907086908 से पूंछे कि वे शासन के आदेश के बावजूद दिव्यांगों की मदद क्यों नहीं कर रहे? चंद्रभान पटेल@8878239161

Posted on: Mar 05, 2017. Tags: CHANDRABHAN PATEL SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में सरपंच सरकारी मुफ्त वाला गैस कनेक्शन देने के लिए २००० रू घूस ले रहे हैं: आरोप -

ग्राम-रिगरा, पोस्ट-बड़ेरुआ, तहसील-मैहर, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से चन्द्रभान सिंह पटेल उनके ग्राम पंचायत में गैस कनेक्शन दिए जाने में अनियमितता आ आरोप लगा रहे हैं वे बता रहे हैं कि मैं दिव्यांग हूँ मुझे दिखाई नहीं देता पर स्थानीय महिलाएं बता रही है कि जिन लोगो को गैस कनेक्शन मिला है उनसे सरपंच के द्वारा दो हजार रूपये लिए जाते है और तब लिस्ट में नाम देखा जाता है| गाँव की एक महिला सुकिया उन्हें बता रही हैं कि जब मैं गैस कनेक्शन लेने गई थी तो उनको भगा दिया गया था इसलिए वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे हैं कि आप कृपया सरपंच@9755659224, रोजगार सहायक@7509950023 को फोन कर दबाव डालें. चन्द्रभान@8878239161

Posted on: Feb 21, 2017. Tags: CHANDRABHAN PATEL SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में विकास की गति धीमी है, बहुत भष्टाचार है पर बड़े अधिकारी जांच नहीं करवा रहे हैं...

ग्राम-रिगरा, पोस्ट-बुड़ेरुआ, तहसील-मैहर, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से चंद्रभान पटेल बता रहे है कि वो दिव्यांग है, उनके पंचायत में सचिव और सरपंच और रोजगार सहायक के विवाद के कारण पंचायत में होने वाले विकास पर गति नहीं है इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कमिश्नर, कलेक्टर,सीईओ के पास किये थे पर जांच नहीं हुई है. इनके गाँव में न तो शौचालय है न गैस सब्सिडी का लाभ मिल रहा है और न ही बीपीएल धारी है और जो बीपीएल धारी है उनके पास 20 से 25 एकड़ जमींन है ऐसे लोगो के राशन कार्ड बनाये गए है| सरपंच@9755659224, रोजगार सहायक@7509950023, कलेक्टर@9425036356, C.E.O.@9425185802, अपर कलेक्टर@9907086908.चंद्रभान@8878239161

Posted on: Feb 19, 2017. Tags: CHANDRABHAN PATEL SONG VICTIMS REGISTER

अधिकारी हमारी बात नहीं सुनते, किसी भी सरकारी योजना का लाभ हम लोगों को नहीं मिल रहा है...

ग्राम-रिगरा, पोस्ट-बुड़ेरुआ, तहसील-मैहर, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से चंद्रभान पटेल जो कि आँखों से दिव्यांग है, बता रहे है कि इन्होने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए 2-3 बार आवेदन किये लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई सरपचं,सचिव और रोजगार सहायक के आपसी विवाद के कारण ग्रामवासियों को कोई भी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है, जैसा कि पेंशन,बीपीएल राशन कार्ड, गैस सब्सिडी,इन्द्रावास, शौचालय जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जब रोजागर सहायक के पास कोई भी ग्रामवासी जाता है तो रोजगार सहायक उसे गुमराह करके भगा देता है, रोजगार सहायक@7509950023,इस नम्बर से बातचीत करके समस्या का समाधान करें| चंद्रभान@8878239161.

Posted on: Jan 09, 2017. Tags: CHANDRABHAN PATEL SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download