हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं... देशभक्ति गीत

ग्राम-भगवानपुर, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से सकुंती मरावी एक देशभक्ति गीत सुना रही है:
हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं-
रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं-
बेला गुलाब जूही चम्पा चमेली-
बेला गुलाब जूही चम्पा चमेली-
प्यारे-प्यारे फूल गूंथे माला में एक हैं-
हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं...

Posted on: Dec 26, 2019. Tags: BALARAMPUR CG SAKUNTI MRAVI SONG VICTIMS REGISTER

40 साल से रहे हैं, लेकिन अभी तक भूमि पट्टा नहीं मिला...कृपया मदद करें-

ग्राम-सौनी, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से चमरूराम, रामप्रसाद, रामबिहारी बता रहे हैं, कि वे वन भूमि में 40 साल से रह रहे हैं| करीब 35 परिवार निवास हैं| वहां पर घर, कुआ सभी है| लेकिन आज तक उन्हें भूमि पट्टा नहीं मिला है| पट्टा बनाने के लिए वन विभाग के अधिकारी पैसा की मांग करते हैं| और वहां प्लानटेशन कर रहे हैं| अधिकारी निरिक्षण करते हैं, लेकिन उस पर कोई काम नही होता है| उन्होंने कई बार आवेदन किया| लेकिन अधिकारी कुछ नहीं कर रहे हैं | इसलिए वे सीजीनेट के सभी सांथियो से निवेदन कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : वन अधिकारी@8461035235. संपर्क नंबर@8889919296.

Posted on: Aug 06, 2019. Tags: BALARAMPUR CG CHAMRURAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

Rajasthan: Denotified Sansi tribals barred from attending Panchayat meetings

My name is Balaram. I am calling from Shergarh in Jodhpur in Rajasthan. I am from Sansi community ( Sansi is a denotified tribe). Though there are many govt orders but we are not getting any help in Indira Awas or any other govt schemes. We are also not allowed to attend the meetings of Panchayat calling us lower caste. Though we have a letter from the Chief Minister still local officials do not help us getting land rights. I am requesting for help. For more Balaram Ji can be reached at 09001939225

Posted on: Sep 24, 2012. Tags: Balaram

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download