बुजुर्गो का पेंशन का पैसा न मिलने की समस्या कृप्या मदद करें-

ग्राम पंचायत-बाग़मुंडी, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम कवासी बता रहे हैं की इनके उम्र 65 साल से ऊपर हो गया है, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, जो कि शासन के तरफ से वृद्धा पेंशन मिलना चाहियें, सरपंच मोहदय जी को आवेदन दे चुके है, उन्होंने सचिव को बोले हैं लेकिन अभी तक नही मिला है| इसलिए सीजीनेट के साथीयों से मदद की अपील कर रहे हैं| दिए गयें नंबरों पर बात कर के वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करें: सरपंच@8302391209, CEO@9406016762.

Posted on: Jul 27, 2021. Tags: BASTANAR BUDHRAM KAWASI CG PENSION PROBLEM

हमारे गांव में बिजली कि समस्या है, लोगों के अँधेरे में रहना पड़ता हैं, कृप्या मदद करे-

ग्राम पंचायत-तोयनार, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम ,हिड्मो बता रहे हैं कि उनके गांव में बिजली कि बहुत समस्या हैं, वहाँ के लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता हैं, 100 घर कि बस्ती है, इसके लियें उन्होंने विद्युत विभाग को लिखित में आवेदन कियें हैं, लेकिन अभी तक बिजली नहीं लगी हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके बिजली लगवाने में मदद करें: सचिव@9479151401, सीईओ@7835814506.

Posted on: Jul 05, 2021. Tags: BIJALI BUDHRAM HIDAMO CG DARBHA PROBLEM

पीड़ितों का रजिस्टर: 2016 उनके घर में आकर नक्सलियों ने उठाकर ले गयें और मार दियें...

ग्राम पंचायत-मन्ने, ब्लाक-भैरमगढ़, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से बुधराम मुड्मा, पिता गंगा मुड्मा नारायण कुमार बता रहे हैं, 2016 उनके घर में आकर नक्सलियों ने उठाकर उन्हें ले गये| और कुछ दिन रखें और जान से मार दियें| और उनको शासन के तरफ से कोई सहयोग राशी नही मिला हैं, अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7646852945. GT

Posted on: Jun 24, 2021. Tags: BASTAR BUDHRAM MUDMA CG GNGA KILLD MAOIST VICTIM VICTIMS REGISTER

लगभग 35 घर पानी की समस्या से परेशान हैं, दूसरे पारा से लाते हैं पानी...

ग्राम-कापानार, कनकीपारा, ब्लॉक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम ताती पानी की समस्या से अवगत करा रहे हैं, गाँव के निवासी गोंडी में समस्या बता रहे हैं| पारा में पानी की समस्या है, दूसरे पारा से पानी लाते हैं, लगभग 35 घर के लोग इस समस्या से परेशान हैं, सरपंच सचिव के पास आवेदन करते हैं लेकिन सुनवाई नहीं होती है, इसलिये सीजीनेट श्रोताओं से अपील कर रहे हैं दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : संबंधित अधिकारी@9406016762, सचिव@7440645458, 7647836325, PHE@9827173133. समरू राम@7647938548. (180666)

Posted on: May 21, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM BUDHRAM TATI CG GUHAR WATER

पहली बार चुनाव जीतकर सरपंच बना हूँ, अपने गाँव का विकास करना चाहता हूँ, सभी सहयोग करें...

ग्राम पंचायत-पथरनीउडवा, जिला-बस्तर(छत्तीसगढ़) से बुधराम कश्यप बता रहे हैं कि वे पहली बार गाँव के सरपंच बने हैं इन्हें समाज सेवा करना बहुत अच्छा लगता है अपने कार्यकाल में सारे विकास के योजना लायेंगे जैसे स्कूल, सड़क, आवास, पेंशन, राशन, अस्पताल, पुलिया, हैंडपंप,नलजल आदि विकास लाने की सोच है इन्हें कई वर्षों से इन्तजार था कि कब सरपंच बने और अपने गाँव का विकास करें इसी लिए सभी सीजीनेट सुनने वाले साथियों को बोल रहें है कि सभी कोई इन्हें सहयोग करें ताकि अपने गाँव का विकास कर सके:संपर्क  नंबर@8349097393(169839)  CS

Posted on: May 16, 2021. Tags: BASTAR CG BUDHRAM KASHYAP LOHANDIGUDA STORY

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download