राशनकार्ड है, परन्तु चावल कम मिलता है, कृपया मदद करें-

ग्राम-तेरो, ब्लाक- झरणी, जिला-बोकारो (झारखंड) शिवनारायण महतो जी बता रहे है इनकी एक समस्या है कि गाँव में पहले इनके पास राशन के लिए कमला महिला संग राशन दुकान मे नामित था और इनको यहीं से राशन मिल जाता था| इसमे इन्हे राशन लेने मे कोई दिक्कत नहीं हो रही थी किन्तु इन्हे बिना सूचना दिए ही जुलाई महीने में इनके राशन कार्ड को दूसरे जगह किरण कुमार नायक की दुकान पर स्थानांतरण किया गया है| यहाँ से इनके राशन से 1,2,3 किलो. काट लिया जाता है| इस कारण इनकी मांग है की इनके राशन कार्ड को पहले वाले दुकान मे स्थानांतरण किया जाए| कृपया इनकी मदद की करें|संपर्क नंबर जेईडी वीडियो@9608 301785, बोकारो डिडीसी@9431701165, किरणकुमार नायक @8271 830654 .

Posted on: Jun 08, 2022. Tags: BOKARO JHARKHAND JHARNI PROBLEM RASION TERO

Impact : शौचालय नहीं था, जिससे दिक्कत हो रही थी, अब शौचालय बन गया है...

ग्राम-तीरों टोला धवाडांड, ब्लाक-जरीडी, जिला-बोकारो, झारखण्ड राज्य के शिवनारायण माथुर बता रहे हैं कि उन्होंने 21 जनवरी 2020 को सीजीनेट में एक समस्या रिकॉर्ड किया था, जिसके बाद उनको शौचालय मिल गया है इसलिये वे मदद करने वाले सभी साथियों और विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@9905890480. (AR)

Posted on: Jun 25, 2020. Tags: BOKARO IMPACT STORY JHARKHAND SHIVNARAYAN MATHUR SONG VICTIMS REGISTER

दोहरी करण से आवागमन बंद और कार्य प्रभावित...मदद की अपील-

ग्राम-गोसे, प्रखण्ड-गोमिया, जिला-बोकारो (झारखण्ड) से जे एम रंगीला बता रहे हैं ईस्ट सेंट्रल रेल के जरंडी से राखी रोड तक ट्रैक का दोहरी करण का कार्य किया जा रहा है, कार्य समाप्त होने के बाद गोसे अधिनस्त कासीताड़, तिहोरडेरा तथा अस्ना पानी जो आदिवासी बहूल मोहल्ले हैं वहां लगभग 62 आदिवासी संथाली परिवार रह रहे हैं, उनका आने जाने का रास्ता बंद हो जायेगा, निवासी रामेश्वर मांझी का कहना है इस दोहरी करण से उनाका आने जाने का रास्ता बंद हो जायेगा, साथ ही कई काम प्रभावित होगा| मुखिया प्रतिनिधि निरुलाल का कहना है उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों के पास आवेदन किया है लेकिन उससे कोई मदद नहीं मिली है, इसलिये वे सभी श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: धनबाद DRM@9771426000. उपायुक्त@9470526005, लोकसभा सांसद@9572863363. संपर्क नंबर@7667963644.

Posted on: Feb 13, 2020. Tags: BOKARO JHARKHAND JM RANGEELA PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

Impact : वन विभाग में काम किये थे जिसका मजदूरी भुगतान हो गया सभी को धन्यवाद...

ग्राम-गोरसे, प्रखण्ड-गोमिया, जिला-बोकारो (झारखण्ड) से जे एम रंगीला बता रहे हैं, रोहन गंजू, जगदेव गंजू , खूजा सिंह, नकुल सिंह, उटाड़ी सिंह, सरजू सिंह, सूरज माली, परमालिक माली सहित कई लोगो ने वन विभाग में वर्ष 2019 में काम किया था, जिसका मजदूरी का पैसा मजदूरों को 10 महीने से नहीं दिया गया था, जिस समस्या को उन्होंने सीजीनेट में 14 जनवरी 2020 को रिकॉर्ड किया जिसके बाद सीजीनेट श्रोताओं के मदद से 15 दिन बाद 29 जनवरी 2020 को सभी को उनका मजदूरी का पैसा मिल गया है इसलिये वे मदद करने वाले सभी श्रोताओं और विभागीय अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं : संपर्क नंबर@7667963644.

Posted on: Feb 07, 2020. Tags: BOKARO IMPACT STORY JHARKHAND JM RANGEELA SONG VICTIMS REGISTER

शौचालय नहीं होने से समस्या होती है शौचालय दिलाने में मदद करें...

ग्राम-धवाडांड, ब्लाक-जरेली, जिला-बोकरो (झारखण्ड) से शिवनारायण महतो बता रहे है कि उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय नही मिला है शौचालय न होने से कई समस्यायें होती हैं, दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिये वे सीजीनेट के सुनने वाले सभी साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से बात कर शौचालय दिलाने में मदद करें : सरपंच@7903850259, ब्लाक कोवाडिनेटर@9530420208, BDO@9608301785. संपर्क नंबर@9939727689.

Posted on: Feb 06, 2020. Tags: BOKARO JHARKHAND SHIVNARAYAN MAHATO SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download