गांव के किसान फसल नहीं बेच पा रहे हैं, टीआई ने किया मना, कृपया मदद की अपील-

भोपालपट्टनम (बीजापुर) से अफजल खान जी सीजी नेट के श्रोताओं को अपनी गाँव की समस्या बता रहे हैं इनका कहना है की गाँव मे एक व्यक्ति हैं जगदीश निष्ठुरी जी इन्होंने कपास की खेती की थी| गाँव के आसपास कहीं इसकी खरीदी नहीं होती है| इसलिए कपास को बेचने के लिए गाँव से दूर तेलंगाना ले जाना पड़ता है| परंतु अब समस्या ये है कि किसान फसल नहीं बेच पा रहे हैं| भोपालपट्टनम के टीआई के द्वारा फसल को बाहर बेचने से मना कर थाने में खड़ा किया गया| फसल की आमदनी किसान को मिले| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्याओं का निराकरण कराने में मदद करें| संपर्क नंबर पीड़ित@7587721624, थाना@9479194917.

Posted on: Sep 12, 2022. Tags: AFJAL KHAN BHOPALPATTNAM BIJAPUR CG COOTTON PROBLEM SELLING

हमारे गांव में हैंडपंप हैं परन्तु लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-सेंडरासारा, ब्लाक-भोपालपटनम, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से पैनड्रा बीरे बता रहे हैं उनके गांव में पानी की बहुत समस्या है| उनके पारा में 60-70 घर कि जनसंख्या है, बस्ती में हैंडपंप लगा हैं परन्तु लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है| अलग-अलग जगह से पानी लाना पड़ता है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये है, लेकिन अभी तक नही बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से आपिल कर रहे हैं की दिए गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| सरपंच@9424206693, संपर्क नंबर@8815237445.

Posted on: Feb 04, 2022. Tags: BHOPALPATANM BIJAPUR CG PROBLEM WATER

है अगर तुझमे हिम्मत...कविता-

जिला-भोपाल (मध्यप्रदेश) से सुनील सेन कविता सुना रहे हैं:
है अगर तुझमे हिम्मत-
तो करता कोशिश जा-
गिरना हैं सम्भलना है-
तू चलता लेकिन जा-
जो मंजिल आसान नही-
जो तुझको ऐसी मिल जाए...

Posted on: Sep 18, 2021. Tags: BHOPAL MP POEM SUNIL SEN

वह ममता की आवाज थी जिसने बेटा बोला...कविता-

ग्राम-तुमडा,भोपाल (मध्यप्रदेश) से सुनील सेन एक कविता सुना रहे हैं:
पलकों को जब जब हमने था खोला-
वह ममता की आवाज थी-
जिसने बेटा बोला-
जब कभी भी मुझको भूख प्यास सताती-
वो जाती मेरे लिये खाना लेकर आती-
मेरे अपने गाँवो में मै फलता था ममता की छाँव में...(AR)

Posted on: Apr 25, 2021. Tags: BHOPAL MP POEM SUNIL SEN

बढ़ जाओ उस राह पर, जिस राह पर जाना है...कविता-

भोपाल, मध्यप्रदेश से सुनील सेन एक कविता सुना रहे हैं:
बढ़ जाओ उस राह पर-
जिस राह पर जाना है-
पकड़ लो उस हाँथ को-
जिसका सांथ निभाना है-
मंजिल तुम्हारी दूर नहीं,
तुम आसानी से पहुंच जाओगे... (AR)

Posted on: Mar 10, 2021. Tags: BHOPAL MP POEM SUNIL SEN

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download