छोड़ के माँ का आंचल संग पिया के जाना...विदाई गीत-

(उत्तरप्रदेश) से भीमप्रसाद एक विदाई गीत सुना रहे हैं:
बस इतना ही संग था तुम्हारा हमारा-
जाओ बेटी खुश रहना ले लो-
आशीष हमारा-
जाओ बहना खुश रहना ले लो-
आशीष हमारा-
कोई बदल न पाया ये दस्तूर पुराना-
छोड़ के माँ का आंचल संग पिया के जाना...

Posted on: Jun 03, 2022. Tags: BHIM PRASAD SONG UP

कौन ऐसा है सौ गवार नहीं आज दिल यूं ही बेकरार नहीं...गीत-

भीम प्रसाद जी उत्तरप्रदेश से सीजी नेट के श्रोताओं को गीत सुना रहे हैं:
कौन ऐसा है सौ गवार नहीं, आज दिल यूं ही बेकरार नहीं, उसका एक बार है मुझको- जिंदगी का एतबार नहीं, आई रात और हुई दर्द का कफन-
जालिम तेरी निगाह से जलता गया कफन, आई है रात और हुई दर्द का कफन-
आई है रात और हुई दर्द का कफन आई न रास हमको तेरी दोस्ती का खून, आए ना तेरे- दोस्ती के खून कहते आते ही चमन बनने लगे फिर मेरा कफन...

Posted on: Jun 01, 2022. Tags: BHIM PRASAD SONG UTTRPRADES

अब दुबारा न कभी दिल ये दीवाना होगा...गजल-

उत्तरप्रदेश से भीमप्रसाद एक गजल सुना रहे हैं:
मै प्यार तुमसे ही करता हूँ-
तुम गबाही दो-
अब दुबारा न कभी-
दिल ये दीवाना होगा-
आंखरीयत मोहब्बत का फ़साना होगा...(AR)

Posted on: Mar 26, 2021. Tags: BHIM PRASAD SONG UP

मेरे भारत का संविधान सारी दुनिया से न्यारा है...संविधान गीत-

राज्य-उत्तरप्रदेश से भीम प्रसाद संविधान गीत सुना रहे है:
मेरे भारत का संविधान सारी दुनिया से न्यारा है-
अब प्रश्नों में सम रास्ता है शब्दों मे भाईचारा है-
न जाति धर्म का भेदभाव न लिंग भेद न क्षेत्रवाद-
हर तबके को है न्याय सुलभ इसपर विश्वास हमारा है-
मेरे भारत का संविधान सारी दुनिया से न्यारा है-
मौलिक अधिकार मिले सबको अभिव्यक्ति की आजादी...(184468)

Posted on: Mar 19, 2021. Tags: BHIM PRASAD HINDI SONG UP

बेगाने संसार में कैसे क्या हो जाए...अन्तरा गीत-

राज्य-उतरप्रदेश से भीम प्रसाद अन्तरा गीत सुना रहे है:
बेगाने संसार में कैसे क्या हो जाए-
अरमानो का आशिया पल भर में खो जाये-
सब पा के यहा सब खोना है-
आदमी खिलौना है-
रब जो चाहे वही तो होना है-
आदमी खिलौना है...(182463)

Posted on: Mar 16, 2021. Tags: BHIM PRASAD HINDI SONG UP

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download