गांव के लोगों को पानी कि दिक्कत हो रही हैं
आसमति कुंजाम जी, ग्राम पंचायत-बड़ेकाकलुर, धुर्वा पारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं उनके गांव में पानी कि बहुत समस्या है| उनके गांव में सोलर प्लेट लगा है, लेकिन मशीन खराब हो गया है| पानी के लिए गांव के लोगों को समस्या आ रही है, धुर्वा पारा के लोग आंगनबाडी भवन के हैण्डपंप से लाकर पीते हैं इसके लिए उन्होंने आवेदन किये हैं , लेकिन अभी तक उनके गांव में पानी कि सुविधा नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं कि दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें,,संपर्क@ 9407955265 सी ई ओ बस्तानार@9406016762 कलेक्टर बस्तर@8458956694
Posted on: Aug 15, 2022. Tags: BASTAR WATERPROBLEM
ग्रामीण अपने खेत में कुआ खोदकर पानी का उपयोग करते हैं, कृपया मदद करें-
हेमलाल कश्यप ग्राम पंचायत-येरमुर, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके गाँव में एक भी हैंडपंप नहीं हैं वहा के ग्रामीण अपने खेत में कुआ खोदकर पानी का उपयोग करते हैं बारिश के मोसम में पूरा पानी गन्दा हो जाता हैं|पानी की दिक्कत होने के कारण लोग गन्दा पानी को भी पी लेते हैं|इसी के वजह से कई सरे ग्रामीण बीमार पाड़ रहे हैं,सरपंच या सचिव को भी बताये हैं पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ सलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है की दिया गया नंबर पर बात कर उनके गाँव में हैंडपंप लगवाने में मदद करे| संपर्क नंबर@6268041674.
Posted on: Aug 10, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG HEMLAL KASHYAP PROBLEM WATER
हमारे गांव में पानी की बहुत समस्या है, बोलने पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम -नेंगानार, पंचायत-चिढपाल, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजूराम कश्यप बता रहे हैं उनके गांव के मुरुमगुडा पारा में पानी की बहुत समस्या है, पारा में एक बोरिंग है उससे पानी काम आता है, नाला से पानी लाना पड़ता है, इस संबंध में उन्होंने कई बार आवेदन दिया है लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9111609409, सरपंच@9399273496, सचिव@9993108409, सीईओ@9406166884, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Aug 09, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM WATER
गाँव में रोड ठीक नहीं होने के कारण बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-बुरगुम, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बिजुराम कुंजाम बता रहे हैं कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 06 में सीसी रोड नही बना है बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में परेशानी होती है, और न ही गाड़ी चल पाती है, इसके लियें उन्होंने पंचायत में आवेदन कियें हैं लेकिन अभी तक नही बना है, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात कर के सीसी रोड बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9691096007,7250733575, @9301388735, सचिव@6261330989.
Posted on: Aug 08, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR BIJURAM KUNJAM CG GUHAR PROBLEM ROAD
रोड नहीं होने के कारण लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ढोडरीपाल ग्राम पंचायत-ढोडरीपाल, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से दयमती बघेल बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है, पूरी सड़क ऊबड़-खाबड़ हो गया| और कभी एमरजेंसी में रात को सायकल चलाना भी मुश्किल होता है| इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में शिकायत किये हैं परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@9302459754, सरपंच@9301714816.