लगन तुमसे लगा बेठी जो होगा देखा जायेगा...भजन गीत-

ग्राम-मवई,जिला-बाँदा,राज्य-उत्तरप्रदेश से सुरेन्द्र पाल एक कृष्ण भजन
गीत सुना रहे हैं:
लगन तुमसे लगा बेठी जो होगा देखा जायेगा-
तुम्हे अपना बना बैठी जो होगा देखा जायेगा-
कभी दुनिया से डरते थे की छुप-छूप याद करतें थे-
लगन तुमसे लगा बेठी जो होगा देखा जायेगा-
लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जायेगा...

Posted on: Nov 07, 2022. Tags: BANDHA BHAJN SONG UP

मोरी मैया के चुनर उडी जाए कोनो धीरे-धीरे चलो...भजन गीत-

ग्राम-मवई, पोस्ट-अलहिया, जिला-बाँदा (उत्तरप्रदेश) से सुरेन्द्र पाल एक गीत सुना रहे है:
मोरी मैया के चुनर उडी जाए कोनो धीरे-धीरे चलो-
कैसे भवानी तोहे गाजा में चढ़ाओ गाजा लहरिया खाए-
कैसे भवानी तोहे फुलवा चढ़ाव में वो मैया फुलवा गिरी-गिरी जाए-
फुलवा गिरी-गिरी जाए कोनो धीरे-धीरे चलो-
मोरी मैया के चुनर उडी जाए कोनो धीरे-धीरे चलो...

Posted on: Nov 06, 2022. Tags: BAGHERU BANDHA BHAJAN SONG UP

सारी गलियां तेरी जग मागा दूंगा मैं...गाना

सुंदरम, ग्राम पंचायत तेंदुवारी, पोस्ट इंवरी, जिला बांधा उत्तर प्रदेश से एक गाना सुना रहे हैं।
सारी गलियां तेरी जग मागा दूंगा मैं,
हर सुबह मैं तुमको बना दूंगा मैं,
सारी गलियां तेरी जग मागा दूंगा मैं,
जो चलेगी घर से निकल के कहीं...

Posted on: Oct 30, 2022. Tags: BANDHA HINDI SONG UP

कोहे का ठंड जले पीपल के छाव रे..सादरी गीत-

सुरेन्द्र पाल ग्राम-मवई, जिला-बाँदा (उत्तरप्रदेश) से एक सादरी सुना रहे है:
कोहे का ठंड जले पीपल के छाव रे-
रुक जाओ परदेशी आज मेरे गांव में-
डोल रही पीपल पत्ती गोल गोल रे-
कोहे का ठंड जले पीपल के छाव रे-
मन के मडइया स्वागत में मड रे-
कोहे का ठंड जले पीपल के छाव रे...

Posted on: Oct 19, 2022. Tags: BANDHA SADARI SONG UP

खेत में तार लगाने से लोगों को नुकसान-

राममिलन प्रसाद, जिला बांदा उत्तरप्रदेश से बता रहे हैं उनके गांव में खुला तार को खेतों में लगा देते हैं आने जाने वालों को खतरा का डर बना रहता है। छोटे-छोटे बच्चे लोग आना-जाना करते हैं और कई पशु पक्षी चलते फिरते रहते हैं उन्हें भी बहुत नुकसान है इसके लिए उन्होंने मना भी किया लेकिन उसे कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं इसलिए सीजन 8 के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं दिए गए नंबर पर बात करके समस्या का समाधान कराने मदद करें अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर: 8750566967.

Posted on: Oct 18, 2022. Tags: BANDHA LIGHT PROBLEM UP

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download