जयति जय जय माँ सरस्वती...गीत-

प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश से अमित कुमार पटेल एक गीत सुना रहे हैं:
जयति जय जय माँ सरस्वती-
जयति वीणा धारिणी-
जयति पद्मा स्नेह माता-
जयति शुभ वरदायिनी-
जगत का कल्याण करो माँ-
तुम हो विघ्न विनाशिनी-
कमल आसन छोड़ दे माँ...

Posted on: May 22, 2022. Tags: AMIT KUMAR PATEL PRATAPGARH SONG UP

तालाब पर कब्ज़ा होने से परेशान ग्रामवासी...

ग्राम-रौचंद, थाना-भोरमदेव, जिला-कबीरधाम, छत्तीसगढ़ से अमित साहू गाँव के समस्या से अवगत करा रहे हैं| गाँव के निवासी नामदेव शंकर का कहना है कि गाँव के तालाब पर रोजगार सहायक और पंच के द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया है, जिसके कारण वे अपने मवेशियों को पानी नहीं पिला पाते हैं और नहाने के लिये दिक्कत हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि तालाब पर किये गये कब्जे को हटवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9131547156. कलेक्टर@9425205788, सरपंच@8839753237, उपसरपंच@9685826223, पटवारी@7247596033.

Posted on: Oct 21, 2021. Tags: AMIT SAHU CG KABIRDHAM PROBLEM

तीन पीढ़ी के काबिज भूमि में गौठान बनाया गया, चारागाह के लिए कृप्या मदद करें-

ग्राम पंचायत-रौचन, भोरमदेव वनांचल, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से अमित साहू बता रहे हैं उनके गांव में 3 पीढ़ी के काबिज जमीन को हटा के गौठान बनाया गया है| गाँव में वर्तमान में भी चारागाह नहीं है जिसके कारण जंगल जाना पड़ता है जिसमें कई पशु मर चुके है| शासकीय भूमि का तत्काल निस्तार किया जाए| घर के लिए लोगों को 55 डिस्मिल जमीन दिया जाए| सरपंच समिति सचिव द्वारा गाँव के एकमात्र तलाब का रास्ता कई सालों से काबिज किया गया है| उसका निस्तार करें व गांव में बेरोजगारी कि भीषण समस्या का भी निवारण करें| सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं| संपर्क नंबर@9425299142, सरपंच@8839753238, उप सरपंच@9685826223, कलेक्टर@9425205788.

Posted on: Aug 08, 2021. Tags: AMIT SAHU BHORAMDEV CG KABIRDHAM LAND DISPUTE LAND PROBLEM UNEMPLOYMENT

बस्तरवासी एकजुट होकर विकास की तरफ ध्यान केंद्रित कर वार्ता से हिंसा की समस्या का समाधान कर सकते ह

ग्राम पंचायत रौचन, भोरमदेव वनांचाल, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से अमित साहू बता रहे है कि बस्तर में नक्सली हिंसा को दंडकारिणीय क्षेत्र के लोग आपस में मिलकर विकास कार्य से बस्तर की हिंसा खत्म कर सकते हैं| इसका समाधान है कि बस्तरवासियों का जल, जंगल और जमीन पर पूरा अधिकार होना चाहिए, साथ ही यहाँ के रहवासियों को रोजगार मिलन चाहिए| समस्या का समाधान यहाँ के मूलनिवासी आपस में चर्चा करके हल कर सकते है| कलेक्टर से व प्रशासन से मांग कर यहाँ की नक्सली हिंसा को कम किया जा सकता है| सम्पर्क नम्बर@9415299140.

Posted on: Aug 08, 2021. Tags: AMIT SAHU BASTAR CG DEMAND FOR PEACE KABIRDHAM PEACE SHANTI MAANG

Impact : हैण्डपंप का सुधार होने से पानी की समस्या दूर हो गयी...

ग्राम-गंजोपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से अमित कुमार मंडावी बता रहे हैं, पारा में हैण्डपंप ख़राब था, जिसको बनवाने के लिये उन्होंने सीजीनेट में संदेस रिकॉर्ड किया था, जिसके बाद हैण्डपंप का सुधार हो गया है इसलिये वे मदद करने वाले साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क नंबर@7987120454.

Posted on: May 19, 2021. Tags: AMIT KUMAR MANDAVI BASTAR CG IMPACT STORY

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download