आया है भाई लोगो बाज़ार का जमाना...
आया है भाई लोगो बाज़ार का जमाना
हर चीज़ बिक रही है,बिकता है दाना दाना
कैसा जमाना आया है पानी भी बिक रहा है
दुनिया में आदमी का ईमान भी बिक रहा है
हर चीज़ पर है बाज़ार का निशाना
आया है बाबू लोगो बाज़ार का जमाना .
जनतंत्र कसमसा रहा है सरकार की जकड में
सरकार फंसी है बहुराष्ट्र की जकड में
मदमस्त हस रहा है बाज़ार ये शयाना
टीवी के सामने हम मज़बूर हो गये है
अपने पडोसी से भी दूर हो गए है