गाँव में पानी की समस्या है आवेदन पर सुनवाई नहीं हो रही है...

ग्राम-ढोडी, पोस्ट-बरती कला, तहसील-वाड्रफ नगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से अजीत वाकर निवासी सिरसा से चर्चा कर रहे हैं वे बता रही हैं गाँव में पानी की समस्या है, लोग नदी से पानी पीते हैं नदी का पानी पीने से बीमारी होती हैं, गाँव में नल लगा है लेकिन पानी नहीं निकलता है आवेदन करने पर सुनवाई नहीं हो रही हैं इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या को हल कराने में मदद करें : सचिव@9753808596, रोजगार सचिव@6265997381, जिला कलेक्टर@9479052281, SDM@9977441420. संपर्क नंबर@9111352665.

Posted on: Jan 15, 2020. Tags: AJIT WAKAR BALRAMPUR CG PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

पट्टा बनाने के लिये आवेदन किये लेकिन काम नहीं हुआ...

ग्राम-ढोडी, टिकरा पारा, पोस्ट-बरती कला, तहसील-वाड्रफ नगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से अजीत वाकर बता रहे हैं वउनके इलाके 7 आदिवासी परिवार 3 साल से वहां रह रहे है, भूमि काबिज कर रह रहे हैं, इसके लिये उन्होंने जुर्वाना भी जमा किया है लेकिन आज तक उनका भूमि पट्टा नहीं बना है, पट्टा बनवाने के लिये कई बार आवेदन किये लेकिन काम नहीं हो रहा है, उनका कहना है उनकी जमीन पर दुसरे लोगो द्वारा कब्ज़ा कर पट्टा बना लिया गया है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : कलेक्टर@9479052281, जिला पंचायत@9787789093, SDM@9977441420, पंचायत सचिव@6265996981, संपर्क नंबर@9111352665.

Posted on: Jan 15, 2020. Tags: AJIT WAKAR BALRAMPUR CG PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

IMPACT: राशन कार्ड बन जाने से सरकारी योजना का लाभ उठा रहे है...

ग्राम-बोरपाल, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से रंजीत कुमार बता रहे हैं की बैजू राम दुग्गा का शौचालय और राशन कार्ड नहीं बना था जिसके लिया पंचायत में आवेदन किया था लेकिन अधिकारी कर्मचरी ध्यान नहीं दे रहे थे इसके बाद हमने सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील की और सुनने वाले साथियों से सहयोग से हमारा राशन कार्ड बन गया है अब सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे, इसलिये सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों और मदद करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दे रहे हैं:

Posted on: Dec 21, 2019. Tags: (NRAYNPUR) CG RAJIT KUMAR RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

फूलों से नित हँसना सीखो, भौंरों से नित गाना...बाल कविता-

ग्राम-ढोडी, पोस्ट-बरती काला, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से पूनम मरावी एक कविता सुना रही हैं :
फूलों से नित हँसना सीखो, भौंरों से नित गाना-
तरु की झुकी डालियों से नित, सीखो शीश झुकाना-
सीख हवा के झोकों से लो, हिलना, जगत हिलाना!
दूध और पानी से सीखो, मिलना और मिलाना-
सूरज की किरणों से सीखो, जगना और जगाना-
लता और पेड़ों से सीखो, सबको गले लगाना...

Posted on: Apr 09, 2019. Tags: AJIT SINGH BALRAMPUR CG POEM SONG VICTIMS REGISTER

हमारे पारा विद्युत पोल नहीं लगा है, आवेदन करने पर कोई सुनवाई नहीं होती...कृपया मदद करे-

टिकरापारा, ग्राम-ढोडी, पोस्ट-बरती कला, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से अजीत वाकन और फूलबसिया बता रहे हैं| उनके पारा में लाईट की समस्या है| पारा में विद्युत पोल नहीं लगा है| जिससे उन्हें दिक्कत होती है| उन्होंने इसके लिये अधिकारियों के पास आवेदन किया| कर्मचारी इलाके का सर्वे भी कर चुके हैं| लेकिन काम नहीं हो रहा है| उनका कहना है अधिकारी, कर्मचारी काम करने के नाम पर पैसा लेते हैं, और काम नहीं करते| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर पारा में विद्युत पोल लगवाने में मदद करें : लाईन मैन@9617787639, विधुत विभाग@9826756547. संपर्क नंबर@8120588646.

Posted on: Apr 01, 2019. Tags: AJIT WAKAN BALRAMPUR CG ELECTRICITY SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download