छात्रावास सफाई कर्मियों को साल में 9 महीने का ही वेतन दिया जाता है वह भी साल में एक बार...

ग्राम-बतियागढ़, जिला-दमोह (मध्यप्रदेश) से आरती वाल्मीकि बता रही है कि वे 1991-92 से अनसूचित जाति, जनजाति छात्रावास में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत है जिसमें इन्हें हर शिक्षा वर्ष में केवल मार्च तक का वेतन किया जाता है अप्रैल से जून का पैसा नहीं दिया जाता। इन्हे पिछले 25 सालों से यही बताया गया कि सफाई कर्मचारी साल में 9 महीने का ही वेतन आता है. इनको हर माह 2000 रुपये दिया जाता है और वह वेतन भी साल में एक बार आता है जिससे इनको बहुत तकलीफ होती है पर यह स्थिति बार -बार अनुरोध करने पर भी नहीं बदली है इसलिए वे सीजीनेट सुनने साथियों से अनुरोध कर रही हैं कि अधिकारियों को फोन कर दबाव बनाये अधिकारी@9753099080.वाल्मीकि@9179326573.

Posted on: May 13, 2017. Tags: ARTI VALMIKI SONG VICTIMS REGISTER

140 आदिवासी परिवार सड़क के दूसरी ओर के हैण्डपम्प पर निर्भर, गर्मियों में ये भी सूख जाता है...

नीमन तिराहा ब्लाक बटियागड जिला दमोह मध्यप्रदेश से आरती वाल्मीक बता रही है कि यहाँ पर 140 आदिवासी परिवार 2005 में आई बाढ़ के बाद से रहते है इनको पानी लेने के लिए सड़क के उस पार जाना पड़ता है जो कि तेज रफ़्तार सड़क है जहाँ भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता हैं जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है आज 21 फरवरी को ही सुबह एक ट्राली दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई. गर्मियों के दिनों में यह एक मात्र हैंडपंप भी जवाब दे देता है और आदिवासी लोग नाले का गन्दा पानी पीने को मजबूर होते है . यहाँ के लोगों की मांग है कि एक हैंडपंप रोड के इस पार लगवा दिया जाये. पीचई विभाग से सचिव शशि भूषण@9098665262. आरती@9179326573

Posted on: Feb 21, 2017. Tags: ARTI VALMIKI

177 आदिवासी परिवारों के लिए एक हैण्डपम्प है जो गर्मियों में खराब हो जाता है कृपया मदद करें...

ग्राम-निमन्तगड्डा, पंचायत-सहजातपुरा, ब्लॉक-बटियागढ़, जिला-दमोह (मध्यप्रदेश) से आरती वाल्मीकि बता रही है कि निमन्तगड्डा में 177 आदिवासी परिवार निवास कर रहे है और ये लोग 2005 से निवासरत है और जो वनविभाग के अंतर्गत आता है और यहाँ पानी की समस्या है, निमन्तगड्डा में एक हैण्डपम्प है जो गर्मी के समय सुखने लगता है और लाल पीला पानी निकलने लगता है और वह लोगो के कोई काम का नहीं होता है| ऐसी स्थिति में गाँव के लोग गड्डो का पानी पीते है और उसी में जानवर भी पानी पीते है नहाते है कपड़े भी उसी में धुलते है | इसकी शिकायत PHE अधिकारी के पास और जनसुनवाई में भी किये थे लेकिन कोई ध्यान नहीं दिए PHE विभाग के अधिकारी शशिभूषण@9098665262.आरती@9179326573

Posted on: Feb 04, 2017. Tags: ARTI VALMIKI SONG VICTIMS REGISTER

१७७ आदिवासी परिवार २००५ से रहते हैं पर उनके पास बिजली नहीं है कृपया अधिकारी को फोन करें...

ग्राम-निमन्तगड्डा, पंचायत-सहजातपुरा, ब्लॉक-बटियागढ़, जिला-दमोह (मध्यप्रदेश) से आरती वाल्मीकि बता रही है कि निमन्तगड्डा में 177 आदिवासी परिवारों के साथ दूसरे परिवार भी निवास कर रहे है और 2005 से काबिज है लेकिन आज तक बिजली नहीं लगाईं गई जबकि अटल ज्योति अभियान के कानून का उल्लंघन हो रहा है और इनको मात्र दो लीटर ही मिट्टी का तेल मिलता है वो भी 15 दिनों में ख़त्म हो जाता है फिर ये लोग लकडियाँ जलाकर उजाला करके रहते है उसी से अपना गुजर बसर कर रहे है बिजली नहीं होने कारण यहाँ के बच्चे पढ़ पा रहे है और न ही लिख पा रहे है| बिजली विभाग अधिकारी@9425613810. आरती@ 9179326573

Posted on: Feb 03, 2017. Tags: ARTI VALMIKI SONG VICTIMS REGISTER

School ground gets flooded due to lack of boundary wall, children can't play...

Arti Valmiki is visiting Govt school in Ghanshyampura in Shahzadpura panchayat in Batiagarh block of Damoh district in Madhya Pradesh where she finds due to lack of a boundary wall the school ground gets inundated with flood water and the ground is also getting encroached by various people. Children are not able to play. Teachers have tried various times with many officers but no help has come. Please call Education officers@9993086682 and 9425112540 to help the children. Arti@9993358662

Posted on: Jul 23, 2016. Tags: ARTI VALMIKI EDUCATION SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download