मांगी मांगी फलवा के दौरा सजवनी...गीत-

ग्राम-परसौना, जिला-सोनभद्र, उत्तर प्रदेश से गुड्डू भारती एक गीत सुना रहे हैं, जिसके बोल हैं, “मांगी मांगी फलवा के दौरा सजवनी” |
मांगी मांगी फलवा के दौरा सजवनी-
दिहले बालक जुठीयाय-
अब कैसे करब माई तोहरो बरतिया-
माई हो कुछहू समझ नहीं आयी-
अब कैसे करब रउवा छठी हम पुजायी... (AR)

Posted on: Mar 05, 2021. Tags: GUDDU BHARATI SONBHADRA SONG UP

सहकार रेडियो : मै एक कार सेवक था...

श्रोताओं, सहकार रेडियो के कार्यक्रम किताबें करती हैं बातें के तहत सुनिए दलित सामजिक कार्यकर्ता भंवर मेघवंशी द्वारा लिखित पुस्तक “मै एक कारसेवक था” की छठवीं कड़ी| भंवर मेघवंशी एक समय संघ के सक्रिय कार्यकर्ता रह चुके हैं, वर्तमान में वो उसके कटु आलोचक हैं और इस पुस्तक में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया है| हम आपको इस क़िताब के कुछ चुनिन्दा अध्यायों की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनवा रहे हैं, लेकिन आप पूरी किताब पढ़ना चाहें, तो नवारुण प्रकाशन से (9811577426 पर ) संपर्क कर सकते हैं| इसे आवाज़ दी है पवन सत्यार्थी ने |
➖➖➖➖➖➖➖➖
♦व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ने के लिए 9617226783 पर अपने व्हाट्सएप एकाउंट से अपना नाम और जिला लिखकर भेजें।
♦व्हाट्सएप के विकल्प के रूप में आप हमारा टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं|
♦फेसबुक, यूट्यूब और टेलीग्राम पर हमसे जुड़ने के लिए सभी नीचे लिंक दी गई हैं।

➖➖➖➖➖➖➖➖
▪कार्यक्रम की यूट्यूब लिंक : https://youtu.be/ADDAMFDjjfY
▪फ़ेसबुक पेज की लिंक : (www.facebook.com/sahkarradio)।
▪टेलीग्राम चैनल की लिंक : (https://t.me/sahkarradio1)
(अस्वीकरण: पुस्तक में कही गई बातों की सटीकता, तथ्यों व आंकड़ो की पुष्टि सहकार रेडियो नहीं करता है|) ये कार्यक्रम सहकर रेडियो से लिया गया है|

Posted on: Apr 20, 2020. Tags: KITABE KARATI HAIN BATE SAHKAR RADIO SONG VICTIMS REGISTER

बाउंड्रीवाल नहीं होने से स्कूल में समस्या होती है, अधिकारी ध्यान नहीं देते...मदद की अपील-

ग्राम-कुकदुर, पोस्ट-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से मोहन बंजारे बता रहे हैं| स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं बना है| जिसके लिये वे संबंधित अधिकारियों को देते हैं| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है| बाउंड्रीवाल नहीं होने से बच्चे स्कूल से बाहर चले जाते हैं| जो पौधे लगाये जाते हैं| उनको पशु खा जाते हैं| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: शिक्षा अधिकारी@9575748402. संपर्क नंबर@9753633429.

Posted on: Aug 05, 2019. Tags: ARATI YADAV CG KABIRDHAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

फरिश्तों में ख्वाहिश नहीं, जानवरों में अक्ल नहीं...श्लोक

ब्लाक-मयोरपुर, तहसील-दुद्धी, जिला-सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) से रामदीप भारती एक श्लोक सुना रहे हैं :
फरिश्तों में ख्वाहिश नहीं, जानवरों में अक्ल नहीं-
मगर इंसान में दोनों होती हैं-
अगर इंसान अक्ल को दबा दे तो वह जानवर हो जाए-
ख्वाहिश को दबा दे तो वह फरिश्ता हो जाए-
दुनिया की दौलत खुदा उसे ही देते हैं जिसे वह पसंद नहीं करते-
लेकिन ईनाम की दौलत उसे ही देते हैं जिसे वह पसंद करते हैं...

Posted on: Sep 25, 2018. Tags: DUDDHI POEM RAMDIP BHARATI SONBHADRA SONG UP VICTIMS REGISTER

सब्जी में आलू का, जंगल में भालू का बड़ा ही महत्व हैं... कविता-

ग्राम-जामपानी, पोस्ट-लिलासी, तहसील-दुर्भी, जिला-सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) से रामदीप भारती एक कविता सुना रहे हैं :
सब्जी में आलू का, जंगल में भालू का बड़ा ही महत्व हैं-
चट्टानों में सैन का, जानवरों में बैल का-
घर के लिए खपरैल का, बड़ा ही महत्व है-
राजनीति में नेता का, फलो में पपीता का-
पुस्तको में कविता का बड़ा ही महत्व है-
तकनीकी में टीवी का, रिश्तों में बीबी का...

Posted on: Sep 22, 2018. Tags: POEM RAMDIP BHARATI SONBHADRA SONG UP VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download