सा,रे,ग,म,प,ध,नि, सां...गीत
सेक्टर-c राजनगर, जिला-अनुपपुर, मध्यप्रदेश से मारकंडे सिंह एक गीत सुना रहे हैं-
सा,रे,ग,म,प,ध,नि, सां-
कैसे नि के सी चांदनी-
स र द र मत विकलब भई – पियु-पियु टेडट भावनी-
सा,रे,ग,म,प,ध,नि, सां...
Posted on: Apr 26, 2022. Tags: ANUPPUR MP SONG
हमे कई बार आवेदन किये लेकिन अभी तक दस्तावेज़ नही दियें, कृप्या मदद कि अपील-
ग्राम पंचायत-बैहार, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से रमेश कुमार यादव बता रहे हैं उनके द्वारा पंचायत में सूचना लगाया गया हैं, आवेदन दिनांक 18 फरवरी 2021 को एंव प्रथम अपील दिनांक 25 मार्च 2021 को जनपद पंचायत जैतहरी में आवेदन किया गया हैं| दस्तावेज़ नही दिया जा रहा हैं, इसलिये साथी सीजीनेट स्वर के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: सरपंच@9171358693, सचिव@831971 3079, रोजगार सहायक@7987358922, CEO@7771025837, सम्पर्क नंबर@9285019669.
Posted on: Mar 21, 2022. Tags: ANUPPUR DOCUMENT MP PROBLEM
शासन द्वारा शौचालय का पैसा नही मिला है, बोलने पर अधिकारी ध्यान नहीं देते है...
ग्राम पंचायत-पयारी, पोस्ट-खमरोद, तहसील-पुष्पराजगढ़, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से बलवन सिंह बता रहें है, उनकों शासन द्वारा 12000 हजार शौचालय का पैसा नही मिला है, अपनें पैसे से शौचालय बनवाए है, इसका शिकायत पंचायत में कियें है लेकिन अभी तक नही मिला है, इसलिये वे सीजीनेट के सुनने वाले सभी साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से बात कर शौचालय का पैसा दिलाने में मदद करें: संपर्क@8319040399, सचिव@6261234910.
Posted on: Mar 15, 2022. Tags: ANUPPUR KHOMARA MP PROBLEM TOILET
हमारे गाँव में 3-4 दिन से ट्रांसफॉर्मर फेल हो गया है, शिकायत करने पे भी कोई ध्यान नहीं दे रहा...
ग्राम पंचायत-सिवानी, ब्लाक-जैतहरी, जिला-अनुपपुर (छत्तीसगढ़) से ज्ञानेश श्रीवास बता रहे हैं उनके गांव का ट्रांसफॉर्मर कई दिनों से ख़राब हो गया है| गांव के लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता है| इसके लिए उन्होंने शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@6265133201, JAE@9425185281.
Posted on: Feb 15, 2022. Tags: ANUPPUR JAITHARI LIGHT MP PROBLEM TRANSFORMER
अब तो बड़ी भेद भई हे रथ हूँ मै ...गीत
मार्कण्डे सिंग राजनगर सेक्टर, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से एक गीत सुना रहे हैं-
सा सा नि सा गमा पा रे सा नि द पा मा ग रे सा
अब तो बड़ी भेद भई हे रथ हूँ मै ,करम करो रब्बा मार्कण्डे साई
अब तो बड़ी देर भवर झंझा लमें, आन फंसी हुं हूं हूं
भव:सागर में गए पकरों अब तो बड़ी देर भई तेरथ हूँ मैं करो रब्बा मंडे साई
अब तो बड़ी देर||