दीदी का जब बिहाव रचाया मेरे माता-पिता ने...कविता

ग्राम-कुम्हारी, पंचायत-भैंसगाँव, तहसील-अंतागढ़, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से नीलिमा उसेंडी, यमुना एक कविता सुना रहे हैं :
दीदी का जब बिहाव रचाया मेरे माता-पिता ने-
मेहमानों को तब बुलाया मेरे माता पिता ने-
दिल्ली से फिर दादा-दादी नाना-नानी आये-
साडी बिंदिया चूड़ी कंगन कई पेटियां लाये-
मामा-मामी काका-काकी मौसा-मौसी आये...

Posted on: Jun 06, 2019. Tags: ANTAGARH CG KANKER POEM RADHA KACHLAM SONG VICTIMS REGISTER

ये धरती हिंदुस्तान की, यह धरती है न मेरी है...कविता-

ग्राम-कुम्हारी, पंचायत-भैसागाँव, विकासखण्ड-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से दिव्यंका पांडे, पूजा पोटाई और माही जैन एक कविता सुना रहे हैं :
ये धरती हिंदुस्तान की, यह धरती है न मेरी है-
ये देश किसी के शान की-
खेत में इसके उगे सच्चाई, प्यार भरा खलिहानों में-
बाग मे खुशबू उड़े अमन की-
दिया जले तुफानो में...

Posted on: Apr 20, 2019. Tags: ANTAGARH CG KANHAIYALAL KEWAT KANKER POEM SONG VICTIMS REGISTER

2016 से डेम टूटा है, बनवाने के लिये आवेदन करते हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती...मदद की अपील-

ग्राम-डांगरा, पंचायत-बैहासाले, पोस्ट-कोलर, विकासखण्ड-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से अर्जुन सिंह गावड़े और मंगलराम नुरेटी बता रहे हैं| गांव में पानी की समस्या है| वर्ष 2003 में डेम का उत्घाटन किया गया था| जो 2016 में टूट गया| जिसके कारण वे खेती नहीं कर पा रहे हैं | डेम को बनवाने के लिये निवासियों ने अधिकारियों के पास आवेदन किया| लेकिन अभी तक कोई कारवाही नहीं हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर बात कर डेम बनवाने में मदद करें : संपर्क नंबर (अर्जुन सिंह गावड़े)@7648041658. CEO@9131375990, SDM@9406174949.

Posted on: Apr 19, 2019. Tags: ANTAGARH BASTRA CG KANHAIYALAL KEWAT PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

छ: साल की छोकरी भरकर लाई टोकरी...कविता-

ग्राम-कुम्हारी, पंचायत-भैसागाँव, विकासखण्ड-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से यमुना, दिव्यानी पांडे, दिव्या, अंजली एक कविता सुना रहे हैं :
छ: साल की छोकरी भरकर लाई टोकरी-
टोकरी में आम है, नहीं बताती दाम है-
नाम नहीं है पूछना, हमें आम है चूसना...

Posted on: Apr 19, 2019. Tags: ANTAGARH CG KANHAIYALAL KEWAT KANKER POEM SONG VICTIMS REGISTER

होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन...देश भक्ति गीत-

ग्राम-कुम्हारी, पंचायत-भैसागांव, तहसील-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से नीलिमा हुसेंडी, यमुना वैस, विद्या और दिव्या एक कविता सुना रहे हैं :
होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन-
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास-
हम होंगे कामयाब एक दिन-
हम चलेंगे साथ-साथ, डाल हाथों में हाथ-
हम चलेंगे साथ-साथ, एक दिन-
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास...

Posted on: Apr 07, 2019. Tags: ANTAGARH CG KANKER RADHA KACHLAM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download