वनांचल स्वर : वात रोग का घरेलू उपचार-

सागर (मध्यप्रदेश) से वैद्य अनंतराम श्रीमाली आज हम सभी को वात रोग का एक घरेलू उपचार बता रहे हैं, वे बता रहे हैं कि वात रोग से पीड़ित व्यक्ति जीरा को 5 ग्राम पीस लें और नरगुंडी के पत्तो का रस एक छोटी चम्मच में लें और दोनों को मिला लें, उसके बाद एक गिलास मठा में सेंधा नमक स्वाद अनुसार मिलाकर जीरा और रसगुंडी के मिश्रण को मिलाकर सेवन करें, इस तरह से लगातार 7 दिन तक प्रयोग करने से लाभ मिल सकता है, अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं : संपर्क नंबर 8462970635. इस तरह से हमारे आसपास पाए जाने वाले वनस्पतियों के उचित सेवन से हम स्वस्थ रह सकते हैं

Posted on: Jul 17, 2018. Tags: ANANTRAM SHRIMALI HEALTH HINDI SONG VANANCHAL SWARA VICTIMS REGISTER

वनांचल स्वर : ब्लड शुगर का घरेलू उपचार-

सागर (मध्यप्रदेश) से वैद्य अनंतराम श्रीमाली आज हम लोगो को ब्लड शुगर या मधुमेह का एक घरेलू उपचार बता रहे हैं. वे कह रहे हैं कि 25 नग तुलसी के पत्ते, तीन सेट वाले 5 बेल पत्ते, नीम के 10 मुलायम पत्ते और 8 नग काली मिर्च इन सब को पीस कर 150-200 ग्राम पानी में मिलकर इसका घोल बनाकर 30 दिन तक सेवन करना है, और 30 दिन बाद अपना चेकअप कराएं, शुगर सामान्य होने पर बंद कर दे, अधिक लेने पर भी कोई नुकसान नही है, इस प्रकार से हमारे आसपास की वनस्पतियों की मदद से दवाइयों पर होने वाले खर्च को कम कर सकते हैं और स्वस्थ्य भी रह सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क @8462970635.

Posted on: Jul 15, 2018. Tags: ANANTRAM SHRIMALI HEALTH SAGAR MP SONG VICTIMS REGISTER

वनांचल स्वर : तोतलाने की समस्या को दूर करने का घरेलू उपचार-

जिला-सागर (मध्यप्रदेश) से वैद्य अनंतराम श्रीमाली आज हम लोगो को जो लोग ठीक से बोल नहीं पाते है उनके लिए और तोतलाते है ऐसे बच्चो के लिए कुछ घरेलू उपचार बता रहे है, जो हम अपने घर में पाए जाने वाली सामग्री से ही ठीक कर सकते हैं और इसमें कोई खर्च भी नहीं आता. वे बता रहे हैं कि इस प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए सूखे हुए आंवले के 1-2 ग्राम चूर्ण को गाय के घी के सांथ चाटने से तोतलाना कम होता है, एक ग्राम फुली हुई फिटकरी का चूर्ण मुंह में रखकर सोने से दो माह में लाभ मिल सकता है, उपयोग से पहले दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं : संपर्क नंबर@8462970635.

Posted on: Jul 06, 2018. Tags: ANANTRAM SHRIMALI HEALTH SAGAR MP SONG VANANCHAL SWARA VICTIMS REGISTER

वनांचल स्वर : अल्सर का घरेलू उपचार

जिला-सागर (मध्यप्रदेश) से वैद्य अनंतराम श्रीमाली आज हम सभी को केला और तुलसी के पत्ते से पेट में होने वाले अल्सर बीमारी का घरेलु उपचार बता रहे हैं. वे बता रहे हैं कि जिन लोगो को अल्सर की बीमारी हो वे भोजन से 15 मिनट पहले एक केला और एक चम्मच देशी घी खाएं,खा ने में तेल, मसाला, खटाई आदि का प्रयोग न करें, लगातार 3 हफ्ते प्रयोग करने से लाभ मिल सकता है, इसके सांथ तुलसी के 3 ग्राम ताजे पत्ते का 1 गोली बनाकर चूसने से भी लाभ मिल सकता है, इसे लगातार एक सप्ताह तक ले सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं : वैद्य अनंतराम श्रीमाली@8462970635.

Posted on: Jun 25, 2018. Tags: ANANTRAM SAGAR HEALTH SONG VANANCHAL SWARA VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : सौंफ से दस्त का उपचार

Vaidya Anantram Shrimali from Sagar in Madhya Pradesh is telling us medicinal use of fennel or Aniseed to stop diarrhea in summer. He says if a baby is having green-yellow stool due to summer then mix powder of fennel in milk. Breastfeeding mothers can also take. Take 50 grams fennel and 50 grams roasted fennel and make a powder. Adult can also mix one spoon of it in water or milk and take it after filtering if suffering from diarrhea. This can be useful. For more Vaidya Anantaram Shrimali can be reached@8462970635

Posted on: Jun 14, 2016. Tags: Anantram Shrimali SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download