जिस भजन में राम का नाम न हो...भजन-

ग्राम पंचायत-जोलगी, तहसील-भरतपुर, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से अमृतलाल यादव एक गीत सुना रहे हैं :
जिस भजन में राम का नाम न हो, उस भजन को गाना न चाहिये-
चाहे बेटा कितना प्यारा हो, उसे सिर पर बैठाना न चाहिये-
चाहे कितनो अमीरी आ जाये, अभिमान दिखाना न चाहिये-
चाहे कितनो गरीबी आ जाये, प्रभु को भुलाना न चाहिये-
जिस भजन में राम का नाम न हो, उस भजन को गाना न चाहिये...

Posted on: Dec 10, 2019. Tags: AMRITLAL YADAV CG KORIYA SONG VICTIMS REGISTER

प्रभु जी से प्रेम लगाना क्या तुम सहज ना जाना...भजन -

ग्राम-गिलगी, पंचायत-लाखनटोला, तहसील-भरतपुर, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से अमृतलाल यादव एक भजन सुना रहे हैं :
प्रभु जी से प्रेम लगाना क्या तुम सहज ना जाना – प्रेम किया था राजा मोरथधुज ने
सोते पर आरा चलाना क्या तुम सहज ना जाना – प्रेम किया था भक्त प्रह्लाद ने – सोते पर आरा चलाना क्या तुम सहज ना जाना...

Posted on: Dec 16, 2017. Tags: AMRITLAL YADAV SONG VICTIMS REGISTER

जिस भजन में राम का नाम न हो...राम भजन गीत -

ग्राम-लाखनटोला, जिला-कोरिया, (छत्तीसगढ़) से अमृतलाल यादव एक भजन गीत सुना रहे है:
जिस भजन में राम का नाम न हो-
उस भजन को गाना न चाहिए-
चाहे बेटा कितना प्यारा हो-
उसे सिर पे बिठाना न चाहिए-
जिस पिता ने हमको पाला है-
उसे कभी सताना न चाहिए-
जिस माँ ने हमको जनम दिया-
दिल उसका दुखाना न चाहिए-
जिस भजन में राम का नाम न हो...

Posted on: Dec 16, 2017. Tags: AMRITLAL YADAV SONG VICTIMS REGISTER

मन फूला-फूला फिरे जगत मा कैसा नाता रे....भजन गीत

ग्राम-झुलगी, पंचायत-लाखनटोला, तहसील-भरतपुर, जिला-कोरिया, छत्तीसगढ़ से अमृतलाल यादव एक भजन सुना रहे हैं :
मन फूला-फूला फिरे जगत मा कैसा नाता रे-
माता कहे यह पूत हमारा, बहन कहे यह भइया मेरा-
नारी कहे यह भुजा हमारी, मन फूला-फूला जगत मा कैसा नाता रे-
पेट पकड़के माता रोवें, बांह पकड़के भाई-
लपट-झपट के तिरिया रोवे, हंस अकेला जाई-
मन फूला-फूला फिरे जगत मा कैसा नाता रे....

Posted on: Feb 03, 2016. Tags: AMRITLAL YADAV SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download