जागा रे जागा रे जागा सारा संसार...गीत -
जिला-बरगढ़, (उड़ीसा) से अजीत कुमार पाणिग्रही एक गीत सुना रहे है:
जागा रे जागा रे जागा सारा संसार-
फूटी किरण लाल खुलता है पूरब का द्वार-
अंगडाई लेती ये धरती उठी है-
सदियों की ठुकराई मिटटी उठी है-
हो टूटे हो टूटे गुलामी के बंधन हजार-
जागा रे जागा रे जागा सारा संसार...