उम्र 60 से ऊपर है, लेकिन वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत मंका, जिला-रीवा (मध्यप्रदेस) से राम कैलाश कोल जी बात कर रहे है इन्होंने ग्राम मंका में जाकर वृद्ध लोगों से मुलाकात की | इन लोगों की उम्र 60 से ऊपर है और इन्हे वृद्ध पेंशन की जरूरत है| बुजुर्गों का कहना है कि संबंधित आधिकारियों को पेंशन के लिए बात करने पर आ जाएगा खाते चेक करने को कहते हैं| बैंक जाने पर पता चलता है खाते में पैसा नहीं आ रहा है| अधिकारियों के पास 3-4 बार जा चुके हैं पर अब तक इन्हे पेंशन नहीं मिला है|कृपया इन लोगों की पेंशन की समस्या को दूर करने में इनकी मदद करें|संपर्क नंबर शिकायत कर्ता@ 7470803285, एसडीएम@6264580802, कलेक्टर@9893789980,सचिव मंका@7389859012,9131521340.
Posted on: Aug 07, 2022. Tags: AGE MANKA MP OLD PENSION PROBLEM RAMKAILAASH REWA
मुझे डोकरा पेंशन नहीं मिल रहा है, कृपया मदद करें-
ग्राम-कलापारा बुडीगीबाटा,पंचायत-सीतापुर,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़)से आनीता बघेल बता रही है कि उनके दादा-दादी काफी बुजुर्ग हैं,पर उन्हें डोकरा पैसा नहीं मिल रहा है,इसके लिए सरपंच व सचिव को बताने से कोई ध्यान नहीं दे रहे है,इसीलिए साथी सीजीनेट के श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है कि दिया गया नंबरों से बात कर उनकी समस्या का निराकरण कराने कि मदद करे|सरपंच@7974104633,सचिव@9479095347 संपर्क नंबर@6263021827.
Posted on: Aug 07, 2022. Tags: AGE BASTAR CG DARBHA OLD PENSION PROBLEM
पंचायत के ओर से नाली निर्माण में मजदूरी किया जिसका भुगतान आज तक नहीं हुआ है, मदद करें...
लोहरापारा, ग्राम पंचायत-अलवा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से सोनाधर कश्यप बता रहे हैं कि उन्होंने पंचायत के तरफ से हो रहे नाली निर्माण के लिए काम किया था लेकिन उसकी मजदूरी भुगतान आज तक नहीं हुआ है। उनके गाँव से 15-16 लोगों ने 12 दिन काम किया जिस में से सब को केवल रु.300 मिला है। जो नए सरपंच हैं वे कहते हैं कि पंचायत के पास पैसा नहीं है।
Posted on: Aug 07, 2022. Tags: ALWA BASTAR CG DARBHA PAYMENT PROBLEM SONADHAR KASHYAP WAGES
गाँव के इमली के बारे में चर्चा कर रहे हैं-
ग्राम-सुंदरवाडा, पंचायत-कोलावाडा, ब्लाक-जगदलपुर, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से धनसाय नाग बता रहे हैं इमली के बारे में चर्चा कर रहे हैं, उनके गांव में 30 इमली का पेड़ हैं और वहाँ 40 घर का जनसंख्या है| गांव के लोग मिलकर के इमली का फल को तोड़ते हैं और बाजार में उससे 10-12 रुपये किलो में बिकता है| 8 क्विंटल लगभग होता है| सभी लोग गाँव वाले पैसा को बटते हैं| और कुछ अपना-अपना खरीद कर घर ले जाते हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@ 9430313721.
Posted on: Aug 03, 2022. Tags: CG DHANSHAY DISCUSSION TAMARIND VILLAGE
पेंशन नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-बांडापारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रूपधर कश्यप बता रहे हैं उनको पिता जी को वृधा पेंशन नहीं मिल रहा है| सचिव सरपंच को बोले हैं लेकिन अभी तक नहीं मिला है| उन्हें पेंशन नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी होती है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| सरपंच@9407669833, संपर्क नंबर@6261197021, सचिव@9406109008, चितापुर सरपंच@7974104633, सचिव@9479095347, सीईओ@946166884.