Bastar Bultoo (Bluetooth) Radio in Chhattisgarhi: 13th July 2020...
श्रोताओं आज हम लेकर आयें हैं बुल्टू रेडियो जिसे प्रस्तुत कर रहे हैं बाबूलाल नेटी और राजोंतिन मंडावी. छत्तीसगढ़ी भाषा में इस रेडियो कार्यकम में जिला बस्तर के आदिवासी संस्कृति व गीत संगीत, खेती, स्वास्थ्य एवं परंपरा के बारे में जानकारी दिया जा रहा है | जिसमे गीत गा रहें हैं ,जड़ी बूटी के बारे में बता रहे हैं. इस बुल्टू रेडियो प्रोग्राम को सीजीनेट के नंबर 08050068000 पर मिस्ड काल करके सुन सकते हैं और www.cgnetswara.org वेवसाईट पर जाकर देख व सुन सकतें हैं | वेबसाइट से डाउनलोड करने या व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के बाद लोग ऐसे इलाकों में जहां फोन का सिग्नल नहीं है वहां ब्लूटूथ के माध्यम से एक दूसरे को बांटते हैं | लोग ब्लूटूथ का उच्चारण नहीं कर पाते तो इसे बुल्टू रेडियो भी कहते हैं