पीड़ितों का रजिस्टर: तेलंगाना सरकार ने सात एकड़ जमीन को कब्सा कर पौधारोपण लगाये है कृप्या मदद करे-
ग्राम-आंगुर गुडेम,पंचायत-कनैगुडेम, ब्लॉक-करकागुडेम, जिला भाद्रद्री कोतागुडेम (तेलंगाना) से शांति माडकाम बता रहे हैं छत्तीसगढ़ में उनके पास जमीन नहीं होने के कारण तेलंगाना में विस्थापित हुए है, तेलंगाना में विस्थापित के बाद 7 एकड़ जमीन था पर अभी फारेस्ट विभाग वाले ने 7 एकड़ जमीन को कब्सा कर पौधारोपण लगाये है,अब उन्हें जीने कि बहुत दिक्कत हो रहा है अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है संपर्क नंबर@7893243170
Posted on: Jul 05, 2022. Tags: BHADRADRI DISPLACED VICTIM GONDI KOTHAGUDEM REGISTER TG VICTIMS
राधा कौन से पुण्य किये तूने...भजन-
ग्राम पंचायत-केसाल, जिला-संबल (उत्तरप्रदेश) से योगेन्द्र एक भजन सुना रहे हैं:
राधा कौन से पुण्य किये तूने-
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है-
राधा जब सोलह शृंगार करे-
प्रभ दर्पण आप दिखाते है-
राधा कौन से पुण्य किये तूने-
राधा जब पनघट पे जावे-
प्रभु मटकी आप उठाते है...
Posted on: Jul 05, 2022. Tags: BHAJAN SANBAL SONG UP YOGENDRA
2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलगाना विस्थापित हुवे है,तेलंगाना सरकार कोई मदद नहीं कर रही
ग्राम-गोटीबोरू, पंचायत-तुमालसेर्वु, ब्लॉक-आश्वापुराम,जिला-भाद्रद्री कोतागुडेम (तेलंगाना) से पोडियम गंगी बता रहे हैं कि 2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलगाना विस्थापित हुए हैं, विस्थापित के बाद तेलंगाना में लगभग 7-8 एकड़ जमीन मिला था परन्तु वन विभाग वाले उनका जमीन कब्जा कर के पौधा रोपण किये हैं, उन आदिवासियों को जीने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| आधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है,संपर्क नंबर@6304098630.
Posted on: Jul 05, 2022. Tags: AASHWAPURAM BHADRADRI DISPLACED VICTIM GONDI GOTUBORU KOTHAGUDEM REGISTER TG VICTIMS
कोरा कागज था ये मन मेरा...हिंदी गाना-
ग्राम-डोटमा, ब्लाक-जयजयपुर, जिला-जांजगीर चापा (छत्तीसगढ़) से सम्पत लाल यादव जी एक गीत सुना रहे हैं:
कोरा कागज था ये मन मेरा-
लिख लिया नाम इस पे तेरा-
सुना आंगन था जीवन मेरा-
टूट ना जाए सपने मैं डरता हूँ-
नित दिन सपनों में देखा करता हूँ-
कोरा कागज था ये मन मेरा...
Posted on: Jul 05, 2022. Tags: CG HINDI JANJAGIR CHANPA SONG
पीड़ितों का रजिस्टर: गांव से नक्सलियों ने मुकबिरी करते हैं कर के भागा दियें-
ग्राम पंचायत-आमाबेड़ा, ब्लाक-आंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से रेजूराम पोटाई बता रहे हैं गांव में नक्सलियों ने मुकबिरी करते हैं कर के उन्हें गांव से भागा दियें, फिर वे लोग अपना गांव छोड़कर वर्तमान में नारायणपुर में आकर रहते हैं और अपना मजदूरी कर के जीवन यापन कर रहे हैं| उन्हें सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशी नहीं मिला है| वे चाहते हैं की सरकार के तरफ से कुछ मदद मिले ताकि अपना घर चला सकें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7646862683.