हर आदमी को आदमी से प्यार होना चाहिए...एक गीत
छोटी छोटी बातों पे विचार होना चहिये
हर आदमी को आदमी से प्यार होना चाहिए
झूटी मूटी बातों पर विचार होना चाहिए
हर आदमी को आदमी से प्यार होना चाहिए
वोट लूटते है , बस्तियां जलाते है
ऐसे दानव से होशियार होना चाहिए
हर आदमी को आदमी से प्यार होना चाहिए!!
रोटी है न कपडा है , मकान है न काम है
डाकू बने राजा ने किया आदमी को गुलाम है
सच जानने का अधिकार होना चाहिए
हर आदमी को आदमी से प्यार होना चाहिए !!
खेत खलियानों का आज भी यह हाल है,
चारों ओर फैला परेशानियों का जाल है
साज़िशों का जाल तार तार होना चाहिए
हर आदमी को आदमी से प्यार होना चाहिए !!