पीड़ितों का रजिस्टर: सातवीं क्लास के बच्चे मदद के बाहाने पुलिस वालों ने जेल भेज दिए...
ग्राम पंचायत जोरनागुड़ा, ब्लॉक कोंटा, जिला सुकमा छत्तीसगढ़ सॉरी लखमा जी बता रहे हैं 2019 में उनके बुआ घर आए थे सुबह के समय पुलिस वाले ने उनके बुआ को पकड़ कर थाना ले कर गए। उनको पता चलने के बाद बुआ के घर बताने के लिए जा रहे थे उस समय पुलिस वाले ने रास्ता में पकड़ कर थाना तक समान ले जाने बोले उनको पता नहीं क्या समान था। रात भर बंदिश बनाकर रखें और सुबह उन्हें जेल भेज दिए साथी क्लास के बच्चे थे। लगभग 5 दिन तक जेल पर है उनके पिताजी ने 50000 लाकर थाना में दिए सॉरी लखमा जी का जमानत करवाएं । उनका कहना है कि ऐसी घटना किसी बच्चों के साथ ना किया जाए। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6266246670.