पीड़ितों का रजिस्टर: नौकरी एवम् आर्थिक मदद चाहिए
ग्राम पंचायत गुमेटर, जिला बीजापुर जिला छत्तीसगढ़ वर्तमान पता गुडरी पारा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से सोनुराम दररो पिता सुकता राम दररो, बता रहे हैं 2018 में उनको नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी कह कर मारपीट किए थे। उनके जीजा जी ने पुलिस नौकरी करते हैं। फिर उन्होंने अपना पुराना गांव छोड़कर नक्सलियों के मार के डर से अपना जान बचा कर नारायणपुर छत्तीसगढ़ में आ गए। सरकार के तरफ से आर्थिक सहायता नहीं मिला है। उसका कहना है कि नौकरी मिलना चाहिए । अभी भी लोग पुराने गांव में भी नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि अभी भी नक्सलियों का डर है कैंप लग जाने से पुराना गांव जाकर अपना खेती बड़ी कर पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9301744320.