अधिकारियों के पास आवेदन पात्र दिये थे लेकिन अभी तक पट्टा नहीं मिला ...मदद करें
ग्राम-इरावेंडी कोत्तनार,पंचायत-इरावेंडी,ब्लाक-बुर्गमपाड,जिला-भद्राद्रि कोत्तगूडेम राज्य तेलंगाना से वेट्टी श्रीकांत बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ से २५ साल पहले आये थे जमीन का पट्टा के लिए अधिकारियों के पास आवेदन पात्र दिये थे लेकिन अभी तक पट्टा नहीं मिला इसलिए सीजीनेट श्रोताओं से अपिल कर रहे है कि अधिकारियों से बात कर के जमीन का पट्टा दिलाने में मदद करें |तहसीलदार@9392919748,संपर्क@7661849655.