गांव में रोड नहीं बना है, कृपया मदद करें-
ग्राम शाकायागु, पंचायत राशेमगुड़ेम,मंडल मुलाकालापल्ली जिला भद्राद्री कोठागुडेम तेलंगाना से भीमा राजू जी बता रहे हैं उनके गांव में रोड की समस्या है लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है बरसात के दिनों में कीचड़ हो जाता है पानी भर जाता है लोग चल नहीं पाते हैं गांव में 25 परिवार के लोग रहते हैं इसके लिए शिकायत किए हैं लेकिन आज तक रोड नहीं बना है चुनाव के समय सचिव सरपंच बनने से पहले गांव के ग्रामीणों को भरोसा दिलाते थे गांव में रोड बनवा देंगे करके इसके बाद अभी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं लगभग 3 किलोमीटर तक रोड नहीं बना है। इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं दिए गए नंबर पर बात करके गांव में रोड बनवाने की मदद करें। सरपंच@8501819566, संपर्क नंबर@7893857443.