Impact : सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड करने के बाद समस्या का समाधान हो गया...
ग्राम पंचायत-मामडपाल, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सावत्री बता रहे हैं उनके गांव के लोगों को राशन कार्ड नहीं बना था| फिर उन्होंने सीजीनेट में अपनी सन्देश रिकॉर्ड किया फिर कुछ दिन बाद उनको राशन मिलना चालू हो गया| 40 किलो राशन मिलता है| इसलिये साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद किये| संपर्क नंबर@9770307650.